- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- चोरी की बिजली से नपा पिला रही पानी...
चोरी की बिजली से नपा पिला रही पानी , हुई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क अनुपपुर । प्रदेश की धनी नगरपालिकाओं में शुमार राज्य के अंतिम छोर में स्थित बिजुरी नगर पालिका द्वारा बीते दो महीनों से विद्युत बिल जमा नहीं किया जा रहा था। नपा द्वारा विद्युत बिल को औसत से ज्यादा होना बतलाया जाकर आनाकानी की जा रही थी। विद्युत बिल जमा करने के लिए मकहमें द्वारा लगातार पत्राचार किया जा रहा था किंतु नपा प्रशासन आजकल की बात कहकर टालने के प्रयास में रहा। 1 फरवरी को विद्युत महकमें के सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव तथा कनिष्ठ अभियंता अरविंद पहाड़े दलबल के साथ बिजुरी नगर पहुंचे जहां जांच के दौरान नपा द्वारा 75 स्थलों पर चोरी की बिजली से पानी के पंप चला रही थी। इतना ही नहीं जगह-जगह पर नपा द्वारा कटिया फंसाकर अवैध कनेक्सन भी कराए गए थे। तत्कालीक तौर पर विद्युत महकमे ने पंचनामा बनवाकर विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की साथ ही अवैध रूप से चलाए जा रहे पंपों पर रिकवरी की नोटिस भी नपा को भेजी गई है। विद्युत विभाग द्वारा 32 लाख 11 हजार 419 रुपयों की वसूली का पत्र जारी किया गया है।
अवैध कनेक्सन से पंप संचालन
बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पानी की कमी होने के कारण व्यवस्थाओं के तौर पर जगह-जगह पर उपलब्ध भूमिगत पानी के आधार पर नपा प्रशासन द्वारा 1, 2 व 3 हार्स पावर के पंप लगवाकर वार्डों में जलापूर्ति की व्यवस्था की गई किंतु इन पंप को चलाने के लिए नपा द्वारा विद्युत विभाग से विधिवत कनेक्सन नहीं लिया गया था। 1 फरवरी को जांच में पहुंचे विद्युत महकमें के अधिकारी कर्मचारियों को ऐसे अवैध कनेक्सनों की संख्या 75 मिली। जिसके बाद कनेक्सन को काट दिया गया और बतौर रिकवरी 18 लाख 23 हजार 355 रुपए की नोटिस वसूली के लिए नपा को भेजी गई है। बहानेबाजी से परेशान
विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियो ने बतलाया कि नपा द्वारा हमेशा से ही शिकायत की जाती रही है कि उनके यहां पर औसत से ज्यादा बिल आ रहा है। जिसके बाद लिपिक संवर्ग के कर्मचारी की मौखिक शिकायत के बाद भी कार्यालय के कर्मचारियों के समक्ष मीटर रीडिंग कर बिल का सत्यापन भी कराया जाता रहा। बावजूद इसके नपा द्वारा बिल के भुगतान में आनाकानी की जाती रही है। बीते दो महीने से बिल का भुगतान ही नहीं किया गया।
32 लाख की भेजी नोटिस
बिजली विभाग के जेई (कनिष्ट अभियंता) अरविन्द्र पहाडे ने बताया कि नगर पालिका द्वारा पूरे नगर मे 75 पंपो को अवैध रुप से चलाया जा रहा था। जिसके लिए नियमित कनेक्शन को लेकर पिछले 2 साल से पत्राचार किया गया। जिसका शुल्क 2 लाख 42 हजार 175 रुपये है किंतु नपा चोरी की बिजली से पंप का संचालन प्रारंभ कर दिया। जिसकी रिकवरी 18 लाख 23 हजार 355 एवं इसके साथ ही माह दिसम्बर का बिल 11 लॉख 45 हजार 889 रुपये कुल 32 लाख 11 हजार 419 रुपयों की वसूली की नोटिस भेजकर वरिष्ठ कार्यालयों के साथ ही कोतमा थाने को भी सूचना दी गई है।
इनका कहना है।
मीटर बदलने व मीटर रीडिंग के सत्यापन के लिए बार-बार पत्राचार किया गया था। जिसके कारण ही बिल भुगतान में देरी हुई है। सत्यापन के बाद बिल जमा कर दिया जाएगा।
अमित तिवारी, सीएमओ नपा बिजुरी
बिजुरी नपा द्वारा शिकायत के बाद अधिकारी कर्मचारियों को जांच के लिए भेजा गया था जहां 75 पंप अवैध रूप से संचालित पाए गए। विद्युत विच्छेदित करने के साथ ही 32 लाख रुपए जमा करने की नोटिस दी गई है।
प्रमोद कुमार गेडाम, कार्यपालन अभियंता मप्रपूविविक्षेप्रालिकं
Created On :   2 Feb 2018 1:28 PM IST