- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- मालवाहक से टकराई बाइक, पुलिसकर्मी...
मालवाहक से टकराई बाइक, पुलिसकर्मी घायल
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। कारंजा-दारव्हा मार्ग पर स्थानीय रेस्ट हाउस के समीप सड़क किनारे खड़े टाटा मालवाहक वाहन से पुलिस कर्मचारी की बाइक टकराने से हुए हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया । यह घटना 5 दिसम्बर की रात 11 बजे घटी । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगरुलपीर तहसिल के ग्राम मोहरी निवासी पुलिसकर्मी रमेश तुलसीराम राऊत (30) आसेगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत है और यवतमाल जिले की पुसद तहसील के ग्राम कोली में हुई हत्या को लेकर उनकी ड्यूटी कोली में थी । रविवार रात को वह कोली से लौटकर दुपहिया से अपने गांव जा रहा था कि उक्त दुर्घटना हो गई । दुर्घटना के बाद गंभीर रुप से घायल पुलिसकर्मी राऊत को कारंजा शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक बी.सी. रेघिवाले ने उपचारार्थ स्थानीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया जहां उन पर प्राथमिक उपचार कर आगे के उपचार हेतु अकोला भेजा गया । समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गई।
Created On :   8 Dec 2021 5:52 PM IST