अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक चालक गंभीर

Bike driver serious in collision with unknown vehicle
अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक चालक गंभीर
हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक चालक गंभीर

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। कारंजा-अकोला मार्ग पर जुड़वा हनुमान मंदिर के समीप बाईक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से बाईक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया । यह दुर्घटना मंगलवार 2 अगस्त की दोपहर को घटी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरी अरब निवासी कुंदनमल चव्हाण (52) मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 29 एजे 7742 पर सवार होकर अपनी पुत्री के गांव धोत्रा जहांगीर की ओर जा रहे थे की जुड़वा हनुमान मंदिर के समीप अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिसके फलस्वरुप कुंदनमल चव्हाण दुपहिया समेत सड़क पर गिर गए । इस कारण उनके सीर और चेहरे के साथही पैरों पर गंभीर चोटें आई । गंभीर रुप से घायल कुंदनमल चव्हाण को निजी एम्बुलेंस से कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल पहुंचाया । समाचार लिखे जाने तक घायल पर प्राथमिक उपचार शुरु था ।

Created On :   3 Aug 2022 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story