मालगाड़ी के इंजन की चपेट में आई बाइक, बाल-बाल बचे 3 बालक

Bike hit by goods train engine, 3 children narrowly left
मालगाड़ी के इंजन की चपेट में आई बाइक, बाल-बाल बचे 3 बालक
 सतना मालगाड़ी के इंजन की चपेट में आई बाइक, बाल-बाल बचे 3 बालक

 डिजिटल डेस्क  सतना।  बिड़ल सीमेंट के सायडिंग ट्रैक पर बरदाडीह रेलवे गेट पर शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा उस वक्त बाल-बाल टल गया,जब मालगाड़ी की चपेट में आई बाइक इंजन के सेफ्टी गार्ड के अंदर जा घुसी। हादसे के वक्त बाइक नंबर   एमपी-१९ एमजी ९०४० में तीन बालक सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गनीमत तो यह थी कि घटना के समय ४२ वीसीएन बैगन की इस खाली मालगाड़ी की रफ्तार  महज १० किलोमीटर प्रति घंटा थी। घटना स्थल पर ट्रैक में कर्व होने के कारण स्पीड ज्यादा नहीं थी। मौके की नजाकत को भांपते हुए ड्राइवर वेदप्रकाश ने तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगा दिया। लगभग ३ मीटर घिसटते हुए इंजन खड़ा हो गया। मालगाड़ी यार्ड से बिड़ला की सीमेंट फैक्ट्री जा रही थी। उल्लेखनीय है, बरदाडीह का यह वही रेलवे गेट है,जहां कई साल पहले एक कार फंस कर दुघर्टनाग्रस्त हो गई थी। कोई हताहत नहीं हुआ था। 
बाइक जब्त, मामला दर्ज :--- 
घटना की खबर मिलने पर आरपीएफ के एएसआई इंस्पेक्टर सुनील सिंह बघेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इंजन के सेफ्टी गार्ड में फंसी बाइक को निकालने में लगभग २ घंटे लगे। इस बीच मुंबई-हावड़ा मुख्यमार्ग पर स्थित मुख्त्यारगंज रेलवे फाटक भी बंद रहा। आरपीएफ के मुताबिक घटना में क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर ली गई है। इस मामले में बाइक के मालिक ठाकुर प्रसाद कुशवाहा पिता रामकुमार कुशवाहा (४६) के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कायमी की गई है। आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब बाइक मालिक का बेटा अपने २ और दोस्तों के साथ सैलून से लौट रहा था। वापिसी में रेलवे फाटक के पास सड़क स्लोप पर संतुलन बिगडऩे से बाइक ट्रैक पर जा गिरी। यह भी एक इत्तेफाक था कि बाइक के गिरने और इसीबीच मालगाड़ी के इंजन के पहुंचने से बाइक सेफ्टी गार्ड के अंदर जा घुसी। जबकि तीनों बालक बाल-बाल बच गए।  

Created On :   5 Feb 2022 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story