- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार,...
ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर मौत - घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, दो घंटे तक सडक़ पर किया जाम
डिजिटल डेस्क कटनी/स्लीमनाबाद । स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपरा में गुरुवार की सुबह 9 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत aहो गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और लोगों ने चालक की गिरफ्तारी को लेकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइस देकर शांत कराया। जानकारी अनुसार छपरा निवासी गिरानी चक्रवर्ती (45), सुबह साइकिल पर सवार होकर डॉक्टर के यहां
जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक क्रमांक एमएच 31 एफसी 3933 के चालक छपरा निवासी शेख समद ने लापरवाही पूर्वक प्रौढ़ को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चालक नागपुर से माल लोड करके आया था जो छपरा स्थित अपने घर में रुका था और सुबह ट्रक लेकर आगे की ओर रवाना हुआ था लेकिन गांव में ही बाइक सवार को कुचल दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक़ पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि बड़े वाहनों के आवागमन के लिए फोरलेन सडक़ मार्ग बना है तो फिर गांव के अंदर से भारी वाहन किसकी सह पर निकल रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी पीके सारस्वत, थाना प्रभारी सीके तिवारी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और समझा इस देकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद मृतक के शव को अस्पताल भेजा गया जहां पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए लाश परिजनों को सौंप दी गई और मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Created On :   25 Sept 2020 6:52 PM IST