प्राचीन मंदिर में मनाया गया भगवान राम का जन्मोत्सव

Birthday of Lord Rama celebrated in ancient temple
प्राचीन मंदिर में मनाया गया भगवान राम का जन्मोत्सव
प्राचीन मंदिर में मनाया गया भगवान राम का जन्मोत्सव

डिजिटल डेस्क बालाघाट । बालाघाट नगर के प्राचीन मंदिर में भगवान श्री राम का जन्म उत्सव  आनंद के साथ सादगी पूर्ण ढ़ंग से मनाया गया । इसअवसर पर वहां पर उपस्थित पंडित एवं पदाधिकारियों ने पूजा की र्। इस दौरान मंदिर में किसी भी अन्य भक्तों को आने की अनुमति मंदिर प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया। कार्यक्रम के पूर्व मंदिर को सेनिटाइज किया गया तथा भक्तों से अपील की गई कि वे अपने घर पर ही भगवान का जन्मोत्सव मनाएं । 
आजीविका मिशन बालाघाट  की  पहल में ग्राम हीरापुर 
 भटेरा की दीदियों द्वारा  सेनेटाइजर निर्माण कार्य प्रारम्भ किया । उक्त सेनेटाइजर निर्माण  कार्य इस कोराना वायरस के संकट से निपटने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है सबसे कम लागत में तैयार किया गया यह सैनिटाइजर में अल्कोहल की आवश्यकता अनुसार मात्रा । रखी गई है यह कोरना की लड़ाई के लिए पूर्णता सक्षम है इस ग्रुप द्वारा महिलाओं ने मास्क का का निर्माण कर निशुल्क वितरण  भी किया था से अन्य ब्लॉक भी यदि बालाघाट ब्लॉक के निर्मित सैनिटाइजर  प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें भी सी एल एफ  के माध्यम से प्रदाय अथवा विक्रय करना चाहते हैं तो मांग भेजे । उपलब्धता अनुसार प्रदाय किया जवेगा।
 

Created On :   2 April 2020 9:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story