- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- BJP MLA Gopal Bhargava and son relieved from High Court
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा विधायक गोपाल भार्गव तथा पुत्र को हाईकोर्ट से राहत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट से भाजपा विधायक गोपाल भार्गव तथा उनके पुत्र अभिषेक को बड़ी राहत मिली है। पट्टे पर आवंटित जमीन का विक्रय किये जाने के आरोप वाली याचिका में याचिकाकर्ता द्वारा आपराधिक और राजनीतिक ब्यौरा छिपाने पर न्यायालय ने इसे गंभीरता से लिया। चीफ जस्टिस एके मित्तल तथा जस्टिस व्हीके शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष याचिककर्ता तथ्य छिपाने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाया। आखिरकार, याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस लेने की प्रार्थना कर दी, कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए जनहित याचिका को खारिज कर दिया। एडवोकेट तथा कांग्रेस नेता कमलेश साहू की ओर से दायर जनहित याचिका में आरोप लगाए गए थे कि लोगों को पट्टे पर आवंटित की गयी जमीन का विक्रय-पत्र भाजपा नेता गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक के नाम पर किया गया है। याचिका में माँग की गयी थी कि सागर कलेक्टर कार्यालय से पूरा रिकॉर्ड तलब किया जाये साथ ही हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज तथा जिला न्यायाधीश से मामले की जाँच कराई जाये। इतना ही नहीं याचिका में यह राहत भी चाही गई कि पट्टे की जमीन के 25 विक्रय-पत्र जो अभिषेक के नाम पर रजिस्टर्ड किये गये हैं, उन्हें निरस्त करते हुए पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर की जाये।
बचाव पक्ष की दलील-
मामले में शासन की ओर से युगलपीठ को बताया गया कि याचिकाकर्ता साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में विधायक गोपाल भार्गव के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।
महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने तर्क दिए कि याचिकाकर्ता कांग्रेस नेता के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं, लेकिन उनके द्वारा दायर जनहित याचिका में इसका उल्लेख नहीं किया गया है।
तथ्यों को छुपाकर दुर्भावनावश याचिका दायर की गयी है। लिहाजा, इसकी सुनवाई जनहित याचिका के तौर नहीं हो सकती। इसके अलावा पूर्व में इन सभी आरोपो की जाँच हो चुकी है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोराना मरीजों की संख्या 317 हो गई -नए मरीजों में एक साल की बच्ची और एक 60 साल के बुजुर्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: एक साल की एक बच्ची को कोरोना पॉजिटिव - जबलपुर में मरीजों की संख्या 310 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 302 , दो दिन में बढ़े 19 मरीज -225 स्वस्थ्य भी हो चुके
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना पाजिटिव कांग्रेस नेता जबलपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: 30 जून तक बंद रहेंगे जबलपुर धर्मप्रांत के सभी कैथोलिक चर्च