- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- विधायक ने रुकवाया स्कूल का निर्माण,...
विधायक ने रुकवाया स्कूल का निर्माण, छात्र-छात्राओं के साथ धरने पर बैठे अभिभावक
डिजिटल डेस्क बालाघाट। वारासिवनी विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत झाड़ीवाड़ा के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला परिसर में हाईस्कूल भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन होने के बाद उसका काम क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल द्वारा रूकवाये जाने से आक्रोशित जनपद पंचायत अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, स्कूली छात्र, छात्राओं और अभिभावकों ने बालाघाट में युवा कांग्रेसियों के साथ मिलकर जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराया। जिला प्रशासन से एकस्वर में मांग की गई है कि हाईस्कूल निर्माण के लिए सरकार द्वारा उसी स्थान की स्वीकृति के आधार पर राशि का आबंटन किया गया है, जिसका काम प्रारंभ भी हो गया था किन्तु क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल द्वारा रूकवाये गये काम को शीघ्र प्रारंभ किया जायें।
कलेक्टर के नहीं मिलने से धरने पर बैठे
मंगलवार को जनसुनवाई में झालीवाड़ा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला परिसर में हाईस्कुल के निर्माण कार्य को चालु करवाने की मांग को लेकर छात्र, छात्रायें, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि कलेक्ट्रेट रैली के रूप में पहुंचे। जहां पहले उन्हें गेट पर रोक दिया गया। जिससे आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। यहां पहुंचे एसडीएम श्री बोपचे ने चर्चा कर ज्ञापन दिये जाने का अनुरोध किया किन्तु सभी कलेक्ट्रेट से मिलने की जिद पर अड़े रहे। अंतत: एसडीएम के आश्वासन के बाद जब कलेक्ट्रेट से मिलने वे परिसर पहुंचे तो यहां भी कार्यालय में उपस्थित कलेक्टर डी.व्ही. सिंग मिलने तैयार नहीं थे। जिससे आक्रोशित सभी लोगों ने एसडीएम की समझाईश की बावजूद कलेक्ट्रेट में ही धरना शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे बाद कलेक्टर डी.व्ही. सिंग छात्र, छात्राओं, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों से मिले। जहां जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे ने मामले की पूरी वास्तविकता से कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया कि सभी की मंशा है कि हाईस्कुल भवन का निर्माण उसी जगह पर किया जायें। जिस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले में सकारात्मक पहल करेंगे।
विधायक योगेन्द्र निर्मल ने रूकवाया कार्य-चिंतामन नगपुरे
जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे ने बताया कि झाडीवाड़ा के बाजार चौक स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के 2.33 एकड़ जगह पर हाईस्कुल भवन निर्माण की स्वीकृति के बाद लगभग 94 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। पूरी प्रशासनिक प्रक्रिया के बाद इस स्थल पर गत 15 दिसंबर को ग्राम पंचायत सरपंच, ग्रामीणो, अभिभावकों और छात्र, छात्राओं की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया था। जिसके दूसरे दिन बाद गढ्ढे खोदने के लिए जेसीबी मशीन द्वारा कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया था किन्तु कुछ गिनती के लोगों के साथ स्कुल पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने काम रूकवा दिया। जिसके बाद से यह काम बंद है।
Created On :   26 Dec 2017 7:00 PM IST