रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टरों पर कार्रवाई होने से भड़के बीजेपी अध्यक्ष और सरपंच संघ

BJP president flame up after the action on tractors of sand excavation
रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टरों पर कार्रवाई होने से भड़के बीजेपी अध्यक्ष और सरपंच संघ
रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टरों पर कार्रवाई होने से भड़के बीजेपी अध्यक्ष और सरपंच संघ

डिजिटल डेस्क बालाघाट। पंचायत की रॉयल्टी के बावजूद रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टरों को पकड़े जाने का आक्रोश बालाघाट और खैरलांजी से आज प्रशासन और खनिज विभाग के सामने शिकायतकर्ताओ ने दर्ज कराया।
    बताया जाता है कि बालाघाट में रेत का परिवहन कर रहे तीन टेऊक्टरों को पकड़े जाने से ट्रेक्टर मालिक काफी नाराज थे। उनकी शिकायत थी कि उनके ट्रेक्टरों को खनिज विभाग का अमला नहीं बल्कि ठेकेदार के आदमी पकड़ रहे है। जिसकी शिकायत ट्रेक्टर मालिकों ने भाजपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी से की। जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी, उपाध्यक्ष अभय सेठिया सहित अन्य पदाधिकारियों और ट्रेक्टर मालिकों के साथ खनिज विभाग पहुंचे। जहां उन्होंने इस मामले में खनिज अधिकारी श्री सोलंकी से चर्चा की। भाजपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी ने कहा कि विभाग यदि अवैध रूप से रेत परिवहन को लेकर कार्यवाही करता है तो ठीक है किन्तु यदि ठेकेदार के आदमी टेऊक्टरों को पकड रहे है तो वह गलत है। हालांकि खनिज अधिकारी ने आश्वस्त किया कि ऐसा नहीं हुआ है और जो वाहन पकड़े गये है उनकी रॉयल्टी सही होने के कारण यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में नियमानुसार ही कार्यवाही की जायेगी।
खैरलांजी में सरपंच संघ ने दी काम बंद करने की चेतावनी
खैरलांजी एवं लिलामा में शासकीय कार्य के लिए ट्रेक्टर से लाई जा रही रेत पर तहसीलदार द्वारा कार्यवाही किये जाने से क्षेत्रीय सरपंच संघ आक्रोशित है और उन्होंने तहसीलदार की इस कार्यवाही के खिलाफ खैरलांजी सहित बालाघाट मुख्यालय पहुंचकर इसका विरोध दर्ज कराया और कार्यवाही नहीं रूकने पर पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यो को बंद करने की चेतावनी दी। सरपंचों का कहना है कि जिन ट्रेक्टरों से पंचायत के निर्माण कार्यो के लिए रेत मंगवाई जा रही है, उनके पास पंचायत द्वारा रेत लाने की रॉयल्टी है बावजूद इसके तहसीलदार द्वारा ट्रेक्टरों को जब्त कर उन्हें थाना के अभिरक्षा में खड़ा करवा दिया गया है। जबकि विधिवत रेत परिवहन को लेकर मय रॉयल्टी पर्ची जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सीईओ को दी जा चुकी है बावजूद इसके तहसीलदार द्वारा परेशान करने का काम किया जा रहा है। जिससे पंचायत के कार्यो में अनावश्यक व्यवधान पैदा हो रहा है। यदि इस कार्यवाही को बंद नहीं किया जाता है तो क्षेत्र में पंचायत के सभी निर्माण कार्यो को बंद कर दिया जायेगा। हालांकि कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि कोई भी काम गलत नहीं होने दिया जायेगा।

 

Created On :   31 Jan 2018 3:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story