- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Blackmailing case registered on 3 including BJP leader - after investigation, police took action
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा नेता सहित 3 पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज -आदिवासी महिला की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । बिजुरी थाने ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित तीन लोगों पर ब्लैकमेलिंग का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। मामला आदिवासी महिला से पैसे ऐंठने का है। जिसमें जांच के बाद पुलिस ने भाजपा के बिजुरी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा, अधिवक्ता प्रकाश महरा व पुरुषोत्तम केवट के खिलाफ धारा 384, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
आदिवासी महिला तेरसिया बाई पति स्व. मदनलाल बैगा निवासी वार्ड 13 कोरजा बिजुरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मप्र ग्रामीण बैंक शाखा बिजुरी स्थित उसके खाते में 6 जून को 37 लाख 16 हजार 200 रुपए बतौर मुआवजा प्राप्त हुए थे। कोरजा कॉलरी में जमीन फंसने पर यह मुआवजा मिला था। प्रकाश महरा व भूपेन्द्र महरा निवासी वार्ड 15 एवं पुरुषोत्तम केवट निवासी वार्ड 15 द्वारा धमकी देकर व दबाव बनाते हुए 9 जून को उससे 10 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। 5 लाख पुरुषोत्तम केवट के खाते में एवं 5 लाख रुपए नगद में से एक लाख रुपए उधार लिया, 3 लाख नगद भूपेन्द्र महरा के खाते में जमा करवाए व एक लाख रुपए प्रकाश महरा को दिलवाया गया। महिला द्वारा 19 जून को दोनों खाताधारकों भूपेन्द्र महरा व पुरुषोत्तम केवट के खाते में रोक लगाने का आवेदन भी दिया गया था।
गिरफ्तारी नहीं हुई
शिकायत की जांच के बाद बिजुरी पुलिस द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा, अधिवक्ता प्रकाश महरा व पुरुषोत्तम केवट के विरुद्ध धारा 384, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में बिजुरी थाना प्रभारी आके सोनी का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।
इनका कहना है
संबंधित महिला का भूपेंद्र महरा के साथ किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं रहा है। उसे राजनीतिक कारणों से साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
बृजेश गौतम, जिला भाजपा अध्यक्ष
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : शहडोल में मिट्टी की खदान धंसी, 5 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल के तीन मरीजों को मिली छुट्टी, पूरे समय किसी में नहीं दिखे लक्ष्ण
दैनिक भास्कर हिंदी: दो नए मरीज, शहडोल में अब कोरोना के 31 एक्टिव केस
दैनिक भास्कर हिंदी: उमरिया में 3, अनूपपुर-शहडोल में 1-1 और पॉजिटिव - मुंबई से आए दोनों युवक थे क्वारेंटाइन, 39 हुए कोरोना मरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल में एसडीएम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी की बेटी कोरोना संक्रमित मिली