- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Blackmailing case registered on 3 including BJP leader - after investigation, police took action
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा नेता सहित 3 पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज -आदिवासी महिला की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । बिजुरी थाने ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित तीन लोगों पर ब्लैकमेलिंग का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। मामला आदिवासी महिला से पैसे ऐंठने का है। जिसमें जांच के बाद पुलिस ने भाजपा के बिजुरी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा, अधिवक्ता प्रकाश महरा व पुरुषोत्तम केवट के खिलाफ धारा 384, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
आदिवासी महिला तेरसिया बाई पति स्व. मदनलाल बैगा निवासी वार्ड 13 कोरजा बिजुरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मप्र ग्रामीण बैंक शाखा बिजुरी स्थित उसके खाते में 6 जून को 37 लाख 16 हजार 200 रुपए बतौर मुआवजा प्राप्त हुए थे। कोरजा कॉलरी में जमीन फंसने पर यह मुआवजा मिला था। प्रकाश महरा व भूपेन्द्र महरा निवासी वार्ड 15 एवं पुरुषोत्तम केवट निवासी वार्ड 15 द्वारा धमकी देकर व दबाव बनाते हुए 9 जून को उससे 10 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। 5 लाख पुरुषोत्तम केवट के खाते में एवं 5 लाख रुपए नगद में से एक लाख रुपए उधार लिया, 3 लाख नगद भूपेन्द्र महरा के खाते में जमा करवाए व एक लाख रुपए प्रकाश महरा को दिलवाया गया। महिला द्वारा 19 जून को दोनों खाताधारकों भूपेन्द्र महरा व पुरुषोत्तम केवट के खाते में रोक लगाने का आवेदन भी दिया गया था।
गिरफ्तारी नहीं हुई
शिकायत की जांच के बाद बिजुरी पुलिस द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा, अधिवक्ता प्रकाश महरा व पुरुषोत्तम केवट के विरुद्ध धारा 384, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में बिजुरी थाना प्रभारी आके सोनी का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।
इनका कहना है
संबंधित महिला का भूपेंद्र महरा के साथ किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं रहा है। उसे राजनीतिक कारणों से साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
बृजेश गौतम, जिला भाजपा अध्यक्ष
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : शहडोल में मिट्टी की खदान धंसी, 5 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल के तीन मरीजों को मिली छुट्टी, पूरे समय किसी में नहीं दिखे लक्ष्ण
दैनिक भास्कर हिंदी: दो नए मरीज, शहडोल में अब कोरोना के 31 एक्टिव केस
दैनिक भास्कर हिंदी: उमरिया में 3, अनूपपुर-शहडोल में 1-1 और पॉजिटिव - मुंबई से आए दोनों युवक थे क्वारेंटाइन, 39 हुए कोरोना मरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल में एसडीएम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी की बेटी कोरोना संक्रमित मिली