विंध्य में खून से रंगी सड़कें - 10 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Blood-colored roads in Vindhya - 10 killed, more than 50 injured
विंध्य में खून से रंगी सड़कें - 10 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
विंध्य में खून से रंगी सड़कें - 10 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क सतना। रंगों के पर्व होली और उसके अगले दिन जिले भर में दो दर्जन से ज्यादा सड़क हादसे हुए, जिनमें 10 लोगों की जान चली गई तो आधा सैकड़ा से ज्यादा घायल हो गए। कई गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर और रीवा रेफर कर दिया गया।
कोठी थाना अंतर्गत जैतवारा रोड पर बाइक और स्कूटर की सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई तो पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक कोठी निवासी आदित्य सिंह पुत्र पंजू सिंह 20 वर्ष अपने मोहल्ले के दिव्यांश सिंह पुत्र स्व. दीपू सिंह 16 वर्ष और तीन अन्य दोस्तों के साथ मंगलवार सुबह स्कूटर पर सवार होकर डंडी बाबा आश्रम गए थे। वहां दर्शन के बाद पांचों दोस्त वापस आ रहे थे, इसी दौरान आश्रम के कुछ दूर जाते ही सामने से आई बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। मोटर साइकल में तीन लोग सवार थे। भीषण हादसे में पांचों लोग घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने कोठी अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर से दिव्यांश और आदित्य को मृत घोषित कर दिया। वहीं 6 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सतना पहुंचने के पहले ही बाइक में सवार रजनीश प्रजापति पुत्र इन्द्रपाल 50 वर्ष निवासी जैतवारा ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना में एक और घायल की मौत की खबर मिली है, लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई। 
कोठी थाना क्षेत्र में ही बरहना के पास हुए सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक राजकुमार कोरी पुत्र फूलचन्द्र कोरी 25 वर्ष निवासी बांधी मौहार थाना उचेहरा होली खेलने के लिए  अपनी ससुराल खनगढ़ गया था। मंगलवार शाम करीब 6 बजे दो अन्य रिश्तेदारों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान बरहना के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमार और उसके साथी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद राजकुमार को मृत घोषित कर दिया तो अन्य को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि बाइक को टक्कर मारने के बाद बोलेरो भी खाई में जा गिरी थी। 
पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत ककरहा में बाइक फिसलने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक राहुल दहायत पुत्र रामनिवास 19 वर्ष, सुनील तिवारी 22 वर्ष और अरविन्द दहायत 20 वर्ष तीनों निवासी इटौरा थाना जसो अपनी बाइक पर मंगलवार दोपहर को घूमने के लिए ककरहा की तरफ गए थे। शाम को वापस लौटते समय मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे सिर में गंभीर चोट आने के कारण सुनील की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको नागौद लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद सतना रवाना कर दिया गया। जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने राहुल को जबलपुर के लिए रेफर कर दिया पर उचेहरा के पास पहुंचते ही उसकी सांसे थम गई।
अमरपाटन थाना अंतर्गत खरवाही के पास बोलेरो की ठोकर से युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक खरवाही निवासी बालेन्द्र कोरी पुत्र शिवशंकर 20 वर्ष फसल की देखरेख के लिए मंगलवार दोपहर अपनी बाइक से खेत गया था। वहां से शाम करीब 6 बजे घर लौट रहा तभी बाबूपुर और खरवाही के बीच पीछे से अज्ञात बोलेरो ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको अमरपाटन अस्पताल से जिला चिकित्सालय के रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। तब चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्डम कराया।
नागौद थाना अंतर्गत सितपुरा के पास मोटर साइकलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक चंदुकुईया निवासी जागेन्द्र कुमार चौधरी पुत्र बब्बू प्रसाद चौधरी 25 वर्ष अपने ही गांव के संदीप चौधरी और अकौना निवासी सुशील कोरी के साथ मोटर साइकल पर बैठकर मंगलवार दोपहर को सतना आया था। तीनों लोग यहां से शाम करीब सात बजे वापस जा रहे थे तभी सितपुरा के पास  सामने से आई होण्डा साइन बाइक से भिड़ गए। हादसे में तीनों को गंभीर चोट आने पर पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जागेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। 
एक अन्य सड़क हादसा अमरपाटन थाना क्षेत्र में हुआ जिसमें युवक की मौत हो गई तो उसके दो साथी घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक ताला थाना क्षेत्र के ग्राम झिन्ना निवासी रवि द्विवेदी पुत्र स्व. सुरेश द्विवेदी 24 वर्ष अपने दोस्त सुधाकर पाण्डेय और आकाश सोनी के साथ 9 मार्च को रात करीब 10 बजे अमरपाटन से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान महुडर मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोक दिया। इस हादसे में रवि की मौत हो गई और उसके दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने मृतके परिजन प्रदीप द्विवेदी की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। 
धारकुंडी आश्रम के पास एक जीप अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। इस हादसे में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर क्षेत्र से एक परिवार के लोग जीप में सवार होकर बुधवार दोपहर को परमहंस आश्रम आ रहे थे। तकरीबन साढ़े बारह बजे घाट पर बने पुल को पार करने के दौरान जीप अनियंत्रित होकर 15 फिट नीचे खाई में जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।  इसी बीच किसी राहगीर ने डायल 100 पर फोन किया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया जहां से सभी प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर कर दिया गया। बताया गया कि दुर्घटना में 45 वर्षीय आशोदेवी पति मुन्नालाल रजक निवासी रायपुर थाना मानिकपुर का दाहिना हाथ कंधे के पास से कट गया है तो कमलादेवी पति फूलचंद 42 वर्ष भी घायल हो गई।
अमरपाटन थाना अंतर्गत इटमा नदीतीर के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद पइया अंसारी पुत्र मोहम्मद हारूल 28 वर्ष निवासी नजीराबाद अपने 2 दोस्तों के साथ बुधवार रात लगभग 8 बजे अमरपाटन से सतना आ रहा था। इस दौरान इटमा नदी के पास अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए थे। सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से पइया को जबलपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
 

Created On :   13 March 2020 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story