Satna News: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, दो माह पहले मंदिर में शादी के बाद बंधक बनाकर किया दैहिक शोषण

नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, दो माह पहले मंदिर में शादी के बाद बंधक बनाकर किया दैहिक शोषण
  • नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी इंदौर से गिरफ्तार
  • दो माह पहले मंदिर में शादी के बाद बंधक बनाकर किया दैहिक शोषण

Satna News: नाबालिग को अगवा कर जबरन विवाह करने और बंधक बनाकर दैहिक शोषण करने के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि बीते 4 जुलाई को एक किशोरी बिना बताए कहीं चली गई, जिसके परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर खोजबीन प्रारंभ की गई, लेकिन लंबे समय तक कोई सुराग नहीं मिला। अंतत: सितंबर माह की शुरुआत में साइबर सेल के जरिए मिले सुराग पर इंदौर में दबिश देते हुए नाबालिग को मुक्त कराने के साथ आरोपी सोनू उर्फ सुनील पुत्र हरिनारायण विश्वकर्मा 24 वर्ष, निवासी मुबारकपुर, थाना आनंदपुर, जिला विदिशा, को गिरफ्तार कर लिया गया।

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती -

सतना लाकर नाबालिग से पूछताछ की गई तो पता चला कि कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए उसकी जान-पहचान सोनू विश्वकर्मा से हो गई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान आरोपी के बहकावे में मिलने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गई, जहां से सोनू उसे अपने साथ ट्रेन से पहले विदिशा और फिर इंदौर ले गया। आरोपी ने मंदिर में विवाह करते हुए नायता मुंडला-देवगडरिया रोड पर किराये के कमरे में उसे रखा और लगातार दैहिक शोषण करता रहा। इस बयान पर बंधक बनाने, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाते हुए आरोपी युवक को शनिवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई दशरथ सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश सेन और आरक्षक क्षमा ताम्रकार ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   7 Sept 2025 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story