Panna News: घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवर व नकदी की हुई चोरी, रात्रि में चोरों ने कई कमरों के दरवाजे बाहर से बंदकर वारदात को दिया अंजाम

घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवर व नकदी की हुई चोरी, रात्रि में चोरों ने कई कमरों के दरवाजे बाहर से बंदकर वारदात को दिया अंजाम
  • घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवर व नकदी की हुई चोरी
  • रात्रि में चोरों ने कई कमरों के दरवाजे बाहर से बंदकर वारदात को दिया अंजाम

Panna News: थाना रैपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगरौड में 29-30 अगस्त की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर में धावा बोलकर सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद समूचे गांव में सनसनी फैल गई। फरियादी जगदीश लोधी पिता दौलतराम लोधी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम बगरौड ने पुलिस को बताया कि वह तीन भाइयों में बीच का है। उसके बड़े भाई कृष्णकुमार उर्फ बब्बू लोधी के दो पुत्र हैं। उनमें बड़ा पुत्र नारायण लोधी कटनी जिले के बड़वारा में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ है। नारायण की पत्नी संजो दिनांक 25 अगस्त को अपने मायके पिपरिया खुर्द चली गई थी। दिनांक 29 अगस्त की रात भोजन करने के बाद जगदीश व उसकी पत्नी सुमन सोने चले गए। रात्रि लगभग 2:30 बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है।

उसने पत्नी सुमन को बताया। सुमन ऊपरी मंजिल के एक अन्य कमरे में गई और जोर से चिल्लाई कि घर में चोरी हो गई है। जगदीश ने जाकर देखा तो दूसरे कमरे का बक्सा टूटा हुआ तथा सामान बिखरा पड़ा था। उस कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था तब उसने अपने भतीजे नारायण को फोन पर सूचित किया। नारायण ने अपने भाई गोपाल को सूचना दी। गोपाल ने अपनी छत से उतरकर देखा तो पाया कि उनके घर के दरवाजे भी बाहर से बंद हैं। इसके बाद गोपाल छत व बाउंड्री की सहायता से आंगन में आया और अंदर से दरवाजे खोले। इस दौरान यह स्पष्ट हुआ कि भाई बब्बू उर्फ कृष्ण कुमार, पिता दौलतराम, भतीजे गोपाल एवं नित्तू उर्फ नाहर सिंह के कमरे की साकर दरवाजे की कुंडी भी बाहर से बंद थी। सभी कमरों को खोलने के बाद यह पता चला कि भतीजे नारायण के कमरे का ताला टूटा हुआ है।

चाचा-भतीजे की चोरी में गया यह सामान

फरियादी जगदीश लोधी के अनुसार उसके बक्से से 4 नग सोने के लॉकेट कुल वजन करीब 1 ग्राम, चांदी की पायल कुल वजन लगभग 200 ग्राम, नकद राशि 8000 रूपए की चोरी हुई है। वहीं उसके भतीजे नारायण लोधी के कमरे की अलमारी का लॉक टूटा हुआ था कमरे में रखी पेटी सोनू गुप्ता के खेत में पडी मिली जिसके कपडे बिखरे थे नारायण व उसकी पत्नी संजो ने बताया कि उनकी सोने की चूडियां 4 नग वजन लगभग 2 तोला, सोने की माला जिसमें लॉकेट लगे 3 नग, कुल वजन लगभग 9 ग्राम, 1 नग सोने की हाय वजन लगभग 5 ग्राम, चांदी की पायलें 3 जोडियां कुल वजन लगभग 250 ग्राम, चांदी का डोरा 1 नग 50 ग्राम, चांदी की चूडिय़ां 6 नग 20 ग्राम, चांदी की अंगूठियां 8 नग 50 ग्राम, चांदी की बिछिया 8 नग 30 ग्राम,चांदी का हार 1 नग करीब 3 तोला, चांदी की चेन 1 नग 30 ग्राम की चोरी हुई। घटना पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Created On :   5 Sept 2025 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story