Panna News: छत्रशाल महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के पियर एजुकेटर का चयन व उन्मुखीकरण आयोजित

छत्रशाल महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के पियर एजुकेटर का चयन व उन्मुखीकरण आयोजित
  • प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय
  • रेड रिबन क्लब के पियर एजुकेटर का चयन व उन्मुखीकरण आयोजित

Panna News: प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी के निर्देशन तथा रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल के नेतृत्व में आज ०3 सितंबर 2025 को सत्र 2025-26 के लिए पियर एजुकेटर का चयन एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रेड रिबन क्लब की कार्यकारिणी समिति हेतु अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों का चुनाव भी किया गया। महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब की कार्यकारिणी हेतु मोहित रैकवार को अध्यक्ष, रवि अहिरवार को सचिव तथा मुस्कान वर्मा, प्रीति वंशकार सदस्य पद के लिए चुना गया।

पियर एजुकेटर्स के रूप में आयुष मिश्र, नसरीन खातून, दीपक लोधी, धर्मेंद्र अहिरवार, प्रिया रैकवार एवं रवि कोंदर का चयन किया गया। चयनित पियर एजुकेटर्स का उन्मुखीकरण भी किया गया उन्हें युवा स्वास्थ्य में रेड रिबन क्लब की भूमिका, युवाओं में एचआईवी, एड्स के प्रसार को रोकने आदि की जानकारी भी दी गई। इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीयूष शर्मा, अरविंद निषाद एवं डॉ. रोशनी गुप्ता के साथ-साथ सभी इकाइयों के लगभग सैकडों एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Created On :   4 Sept 2025 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story