Panna News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर हुंए हमले का जिला कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध, पुलिस महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर हुंए हमले का जिला कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध, पुलिस महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर हुंए हमले का जिला कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध
  • पुलिस महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन

Panna News: जिले सहित सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में बिगडी कानून व्यवस्था, बढते नशे के कारोबार को खत्म करने व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनीस खान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के डीजीपी के नाम ज्ञापन पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा को सौंपा गया। साथ ही जिला मुख्यालय पर पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था की मांग रखी। कांग्रेस पार्टी ने प्रस्तुत ज्ञापन में लेख किया है कि दिनांक 31 अगस्त 2025 को रतलाम दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अज्ञात लोगों के द्वारा एकत्रित होकर हिंसक वातावरण निर्मित करते हुए उन पर जानलेवा हमला किया। उन पर पूर्व में भी इस तरह के हमले हो चुके हैं परन्तु सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश नशे का गढ बन चुका है। नित नये नशे के उद्योगों की जानकारी प्राप्त हो रही हैं वहां से करोडों रुपये की सामग्री जप्त हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सतत रूप से नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। उनका प्रयास है कि प्रदेश नशे से मुक्त हो इसके लिए वह निरंतर आंदोलनरत है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इसी के चलते उन पर बार-बार हमले किए जा रहे हैं ताकि वह इस मुद्दे पर चुप हो जाएं। जिले में भी निरंतर जघन्य वारदातें हो रही है जिस पर पुलिस रोक लगाने में पूरी तरह विफल है। जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था होनी नितांत आवश्यक है। अंत में कांग्रेसजन ने प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से डीजीपी से आग्रह किया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश जारी करें साथ ही फैलते नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाएं। इस दौरान मार्तदण्ड देव बुंदेला, शिवप्रकाश दीक्षित, राजबहादुर पटेल, वैभव थापक, सौरभ पटैरिया, शशिकांत दीक्षित, कदीर खान, राकेश शर्मा, जीतेन्द्र जाटव, अमित शर्मा, अंका रिछारिया, अभिषेक चौरसिया सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   3 Sept 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story