Panna News: राधाष्टमी पर श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय रासलीला समारोह का हुआ समापन

राधाष्टमी पर श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय रासलीला समारोह का हुआ समापन
  • राधाष्टमी पर श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय रासलीला समारोह का हुआ समापन
  • श्रीकृष्ण और गोपियों के मध्य हास्य-व्यंग्य एवं प्रेम की मधुर झलक दिखाई

Panna News: संस्कृति विभाग द्वारा 27 से 31 अगस्त तक श्रीराधाष्टमी के अवसर पर श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण पन्ना में पांच दिवसीय रासलीला समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में प्रतिदिवस रासलीला भक्ति गायन एवं स्थानीय लोकनृत्यों की प्रस्तुति का संयोजन किया गया। रविवार को पांच दिवसीय रासलीला समारोह का सफल आयोजन संपन्न हुआ। पांचवें दिवस पर पूर्वरंग अंतर्गत प्रदीप-नितिन अग्रवाल एवं साथी दमोह द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों ने उधो मत आइयो समझाने जाको कांटा लगे वो ही जाने लागे वृंदावन नीको आली मोहे लागे वृंदावन नीको जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया तुम बिन मोरी कौन खबर ले गोवर्धन गिरधारी जागो बंसी वारे ललना जागो बंसी वारे ललना जैसे भजन एवं गीतों की प्रस्तुति दी।

अगले क्रम में श्री माधव आचार्य एवं साथी मथुरा के निर्देशन में रासलीला की प्रस्तुति दी गई। जिसमें कलाकारों ने समारोह में श्रीराधा रानी के प्राकट्य एवं होली प्रसंग पर आधारित रासलीला का भव्य मंचन किया। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत समारोह ने भक्तों को आध्यात्मिक रस में सराबोर कर दिया। रासलीला का शुभारंभ श्रीराधा रानी के प्राकट्य लीला से हुआ जिसमें श्रीराधा के जन्म का दिव्य वर्णन किया गया। जैसे ही मंच पर श्रीराधा का प्राकट्य हुआ। सम्पूर्ण पंडाल श्राधे राधे के जयकारों से गूंज उठा। इसके पश्चात होली लीला का रंगारंग मंचन हुआ जिसमें श्रीकृष्ण और गोपियों के मध्य हास्यव्यंग्य एवं प्रेम की मधुर झलक दिखाई गईं। कलाकारों ने पुष्पवर्षा एवं नृत्य के माध्यम से दृश्य रचा कि उपस्थित दर्शक भी स्वयं को उस लीला में सहभागी अनुभव करने लगे। समापन कार्यक्रम में कलेक्टर सुरेश कुमार ने सपत्निक सहभागिता की। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी एवं परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों द्वारा कलाकारों का सम्मान कर उत्साहवर्धन भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार वर्मा ने किया।

Created On :   2 Sept 2025 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story