- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ताश के पत्तों से जुआ खेलते पकडे गए...
Panna News: ताश के पत्तों से जुआ खेलते पकडे गए सात जुआरी, मोहन्द्रा चौकी पुलिस की कार्रवाई, ९ हजार ९९६ रूपए जप्त

- ताश के पत्तों से जुआ खेलते पकडे गए सात जुआरी
- मोहन्द्रा चौकी पुलिस की कार्रवाई
- ९ हजार ९९६ रूपए जप्त
Panna News: सिमरिया थाना की मोहन्द्रा चौकी पुलिस द्वारा गत दिवस मंगलवार दिनांक ०२ सितम्बर की देर शाम कस्बा स्थित बस स्टैण्ड के पास टावर के पास बने कमरे में दबिश देकर जुआ खेलते पाए गए ०७ आरोपियों को मौके पर पकडकर कार्रवाही की गई। पुलिस ने मौेके से कुल ०९ हजार ९९६ रूपए नगद और 52 ताश पत्ते जप्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक ईदुलबक्श पुलिस स्टाफ के साथ भ्रमण पर थे उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि टावर के पास बने कमरे में कुछ लोग ताश के पत्तों से हार जीत का दांव लगा जुआ खेल रहे है।
सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई और सात आरोपियों को पकडने में सफला पाई। जो ०७ आरोपी जुआ खेलते पकडे गए उनमें पुष्पेन्द्र चौरसिया पिता स्वर्गीय सुखदीन चौरसिया उम्र ३१ वर्ष निवासी मोहन्द्रा, शिवशंकर ताम्रकार पिता राजेन्द्र ताम्रकार उम्र २८ वर्ष निवासी उचेहरा जिला सतना हाल मोहन्द्रा, शील कुमार कोरी उर्फ सित्तू पिता रामदीन कोरी उम्र २५ वर्ष निवासी मोहन्द्रा, करन प्रजपाति पिता बिसला प्रजापति उम्र ३७ वर्ष निवासी रमपुरा, रामकिशोर कोरी पिता दरबारी कोरी उम्र ३८ वर्ष निवासी मोहन्द्रा,अजय चौरसिया पिता मुरारीलाल चौरसिया उम्र २४ वर्ष निवासी मोहन्द्रा, प्रशांत चौरसिया पिता रामसजीवन चौरसिया उम्र ३२ वर्ष निवासी मोहन्द्रा शामिल है।
Created On :   4 Sept 2025 1:31 PM IST