Panna News: कमिश्नर एवं आईजी ने अमानगंज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की देखी व्यवस्थाएं, अधिकारियों को पूर्व तैयारियों के संबंध में दिए निर्देश

कमिश्नर एवं आईजी ने अमानगंज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की देखी व्यवस्थाएं, अधिकारियों को पूर्व तैयारियों के संबंध में दिए निर्देश
  • कमिश्नर एवं आईजी ने अमानगंज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की देखी व्यवस्थाएं
  • अधिकारियों को पूर्व तैयारियों के संबंध में दिए निर्देश
  • 5 सितम्बर को शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में होगा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कार्यक्रम

Panna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार ०5 सितम्बर को गुनौर विधानसभा के अमानगंज स्थित शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के ग्राउंड में आयोजित शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर आयोजित महिला सम्मेलन और आमसभा के कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नगर परिषद अमानगंज क्षेत्र में आगमन के दृष्टिगत मंगलवार को कमिश्नर अनिल सुचारी एवं पुलिस महानिरीक्षक हिमानी खन्ना ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने तथा समय पूर्व जरूरी तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

कमिश्नर श्री सुचारी ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपेड का अवलोकन कर जरूरी प्रबंध के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान बैठक व्यवस्था, विभागीय प्रदर्शनी, पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी व्यक्तियों और आम जनता के कार्यक्रम स्थल पर आगमन और निकास व्यवस्था सहित कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में पूछा। साथ ही सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से गंभीरतापूर्वक सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन के लिए निर्देशित किया। आईजी ने रूट चार्ट, परिवहन, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में महत्वपूर्ण निर्देश दिए और विभिन्न सुरक्षा उपायों पर भी चर्चा की। इसके पहले कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा द्वारा भी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के सीएमओ को परिसर की साफ.-सफाई व्यवस्था तथा सडकों से निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में विस्थापित करने के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Created On :   3 Sept 2025 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story