Panna News: तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दो घायल, कटनी रेफर, बाइक हुई बुरी तरह से चकनाचूर

तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दो घायल, कटनी रेफर, बाइक हुई बुरी तरह से चकनाचूर
  • तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
  • कटनी रेफर, बाइक हुई बुरी तरह से चकनाचूर

Panna News: शाहनगर मुख्यालय स्थित मुख्य सडक मार्ग में आज सोमवार को दोपहर एक सडक हादसे में बस और मोटर साइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार ०१ सितम्बर को दोपहर करीब ०१ बजे बाइक क्रमांक एमपी-३४-एमएफ-१३९५ से पंकज शर्मा पिता राम सुजान शर्मा उम्र ३७ वर्ष निवासी शिवनगर कालोनी शाहनगर और प्रताप शंकर पाठक उर्फ पुजारी पिता बिहारी लाल पाठक उम्र ५० वर्ष निवासी धर्मपुरा लौट रहे थे इसी दौरान कटनी से पन्ना आ रही कोहली बस सर्विस की तेज रफ्तार बस क्रमांक एमपी-३५-पी-१५२१ ने बाइक को टक्कर मार दी तेज टक्कर से दोनों बाइक सवार व्यक्ति सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस व डायल ११२ को सूचना दी जिसकी मदद से घायलों को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉ. सवेश लोधी ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए उन्हें कटनी रेफर कर दिया है। पुलिस द्वारा हादसे जांच की शुरू कर दी गई है। वहीं बस में सवार यात्रियो की असुविधा न हो इसको देखते हुए पुलिस द्वारा यात्री बस पन्ना रवाना के अनुमति दे दी गई।

Created On :   2 Sept 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story