- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हाइवे पर मालवाहक से टकराया कंटेनर...
Satna News: हाइवे पर मालवाहक से टकराया कंटेनर ट्रक, ड्राइवर की मौत

- 4 घंटे की जद्दोजहद के बाद निकाला गया मृतक का शव
- दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
Satna News: अमरपाटन थाना अंतर्गत नादन टोला के पास अगरबत्ती से लोड कंटेनर ट्रक आगे जा रहे मालवाहक से भिड़ गया, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई, उसकी लाश बाहर निकालने में पुलिस को 4 घंटे तक जद्दोजहद करनी पड़ी। टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि हरिवंश प्लास्टिक कंपनी के ड्राइवर कौशल सिंह और विकेश कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह 28 वर्ष, निवासी कोसीकला, जिला मथुरा (यूपी), अलग-अलग ट्रकों में अगरबत्ती की खेप लादकर बैंग्लोर से बिहार के लिए रवाना हुए थे, आगे-आगे विकेश चल रहा था।
शनिवार रात को तकरीबन डेढ़ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर नादन टोला ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही आगे जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 08-9922 का एक टायर फूट गया, जिस पर ड्राइवर ने बीच सडक़ पर ही वाहन को रोक दिया। इस दौरान विकेश हड़बड़ा गया और उसका कंटेनर ट्रक क्रमांक एचआर 55 एएन 4372 अनियंत्रित होकर बिगड़े मालवाहक से जा टकराया।
केबिन में फंस गया था मृतक
यह भिड़ंत इतनी तेजी से हुई कि विकेश को बचने का मौका नहीं मिला और वह केबिन में ही फंसकर मौके पर जान गंवा बैठा। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर के शव को निकालने में खासी जद्दोजहद करनी पड़ी। लगभग 4 घंटे बाद किसी तरह केबिन काटकर लाश बाहर निकाली गई।
पुलिस ने मृतक के साथी कौशल की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आरोपी वाहन को जब्त कर उसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के चलते हाइवे पर काफी देर तक जाम लग गया था।
Created On :   8 Sept 2025 2:29 PM IST