Satna News: बीहर नदी में डूबे 3 युवक, 2 को ग्रामीणों ने बचाया, तीसरा लापता, दूसरे दिन भी दिनभर चली सर्चिंग

बीहर नदी में डूबे 3 युवक, 2 को ग्रामीणों ने बचाया, तीसरा लापता, दूसरे दिन भी दिनभर चली सर्चिंग
  • बीहर नदी में डूबे 3 युवक, 2 को ग्रामीणों ने बचाया, तीसरा लापता
  • दूसरे दिन भी दिनभर चली सर्चिंग

Satna News: अमरपाटन थाना अंतर्गत कठहा गांव के पास गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 3 युवक बीहर नदी में बह गए, जिनमें से 2 लोगों को बचा लिया गया, मगर तीसरे का पता नहीं चला। टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि शुक्रवार शाम को रामायण पुत्र राम सिया कोरी 38 वर्ष, अपने ही गांव के जयशंकर कुशवाहा 37 वर्ष और विजय कुशवाहा 35 वर्ष, समेत कई लोगों के साथ प्रतिमा विसर्जन के लिए नदी पर पहुंचा, जहां तेज बहाव के बावजूद तीनों लोग नदी में उतर गए और बहने लगे। यह देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने काफी जद्दोजहद कर जयशंकर और विजय को बाहर खींच लिया, मगर तब तक रामायण बहकर दूर निकल गया था। रात में ही यह खबर थाने में दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण खोजबीन नहीं शुरू हो पाई।

एसडीईआरएफ भी नाकाम -

शनिवार सुबह रीवा से एसडीईआरएफ को बुलाकर सर्चिंग प्रारंभ की गई, मगर जल स्तर अधिक होने और तेज बहाव के चलते युवक का कुछ पता नहीं चला। देर शाम तक खोजबीन चल रही थी, मौके पर थाना प्रभारी के साथ तहसीलदार आरडी साकेत और रामायण कोरी के परिजन भी जमे हुए थे। समय बीतने के साथ उनकी उम्मीदें भी टूटती जा रही हैं।

Created On :   7 Sept 2025 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story