रक्तदान है महादान, जरूरतमंदों को दे सकते हैं नया जीवन -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 26 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि रक्तदान महादान है और कोरोना महामारी के दौर में रक्तदान की और अधिक आवश्यकता हो गई है। रक्तदान कर जरूरतमंदों को नया जीवन दिया जा सकता है। उन्होंने रक्तदाताओं से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान की अपील भी की। डॉ. शर्मा रविवार को राजस्थान नसिर्ंग काउंसिल की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं कोरोना संक्रमण के लिए जन-जागृति अभियान को संबोधित कर रहे थे। रक्तदान शिविर चिकित्सा मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा उपचार के लिए नसिर्ंगकर्मियों द्वारा किए गए कायोर्ं की सराहना करते हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी बताया। डॉ. शर्मा ने ब्लड बैंक वैन में जाकर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई की एवं अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उन्होंने कोराना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागृति अभियान के पोस्टर का विमोचन एवं प्रदर्शनी का अवलोकन व मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर कठपुतली नगर और हसनपुरा में जनजागरण के लिए रवाना भी किया। इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। राजस्थान नसिर्ंग काउंसिल रजिस्ट्रार श्री महेश कुमार शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा नसिर्ंगकर्मियों के हित के लिए किए गए कायोर्ं के लिए आभार व्यक्त किया। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार श्री शशिकांत ने डॉ. रघु शर्मा का जीवन परिचय दिया एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने के कायोर्ं की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान एमडी एनएचएम श्री नरेश ठकराल, राजस्थान नसिर्ंग काउंसिल एवं जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. केके शर्मा, निदेशक आरसीएच डॉ. आरएस छीपी, निदेशक एड्स डॉ. ओपी डोरिया, उप शासन सचिव श्री अनिल कौशिक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Created On :   27 July 2020 4:05 PM IST