- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- बोलेरो पिकअप-क्रूज़र की आमने-सामने...
बोलेरो पिकअप-क्रूज़र की आमने-सामने भिडंत; 11 घायल, 6 गंभीर
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). नागपुर-औरंगाबाद महामार्ग पर पेडगांव के समीप बुधवार 16 जून को तड़के 3 बजे के आसपास बोलरो पिकअप और क्रुज़र के बीच आमने-सामने हुई ज़ोरदार भिडंत में 11 लोग घायल हो गए जिनमें से 6 को गंभीर चोटें आने की जानकारी मिली है । प्राप्त जानकारी के अनुसार शेलूबाजार से कारंजा की ओर आ रही बोलरो पिकअप तथा विरुध्द दिशा से आ रही क्रुज़र के बीच आमने-सामने ज़ोरदार भिडंत हो गई । इस हादसे मंे दोनों वाहनों में सवार 11 लोग घायल हो गए जिनमें से सुदाम ज्ञानोजी बनसोडे (48), मुकींदा पुंडलिक इंगोले (50), पूजा सुदाम बनसोडे (20), सुनीता विलास अंभोरे (41), रेखा सुदाम बनसोडे (42), सुमित सुभाष खोडके (32) गंभीर रुप से घायल होने की जानकारी है । घायलों में कुछ हिंगोली जिले के सेनगांव, कुछ बुलढाणा जिले की मेहकर तहसील तो कुछ नागपुर निवासी है । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही श्रीमती सालूंकाबाई राऊत महाविद्यालय वनोजा के रासेयो आपदा व्यवस्थापन बचाव पथक के सदस्य अनिकेत इंगले और बुध्दभुषण सुर्वे तुरंत मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी डायल 112 पर पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रशासन की बचाव पथक के दोनों सदस्यों की सहायता से घायलों को 108 एम्बुलेंस से उपचार हेतु अकोला भेजा गया ।
Created On :   17 Jun 2022 6:28 PM IST