डंडे से पीटकर भाई ने की बहिन की हत्या

brother beaten with sticks and killed his own sister
डंडे से पीटकर भाई ने की बहिन की हत्या
डंडे से पीटकर भाई ने की बहिन की हत्या

डिजिटल डेस्क बालाघाट। लांजी थाना अंतर्गत ग्राम काशीटोला में बीती रात एक भाई ने अपनी ही बहन का कत्ल कर दिया  ; जसकी आज 19 दिसंबर को जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची लांजी पुलिस ने शव बरामद कर भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
    बताया जाता है कि जहां कत्ल की वारदात को अंजाम दिया गया है वह वनविभाग डिपो की जगह में बने वनविभाग का खंडहरनुमा भवन है, जहां काफी समय से महिला के दोनो भाई बुधराम और हरिसिंह रह रहे थे। जहां विगत 15 दिन पहले सालेटेकरी चौकी अंतर्गत तोरका निवासी बहन 45 वर्षीय जुगलबाई उर्फ दुंगलबाई धुर्वे और उसका पति जलसिंह धुर्वे आये हुए थे। यहां वे सभी साथ रहकर रोजी मजदूरी का काम करते रहे थे।
    18 दिसंबर की रात लगभग 7 बजे भाई हरिसिंह ने नशे की हालत में बहन जुगबाई से अपने दूसरे विवाह के बारे में बात की और बहन जुगलबाई से बोला कि गांव में ही किसी से मेरे विवाह की बात करें। चूंकि हरिसिंह की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। भाई के इस बात पर बहन जुगलबाई उर्फ दुंगलबाई ने भाई हरिसिंह को बोला काम करता नहीं और पहली वाली पत्नी को तूने मार दिया, दूसरी वाली को भी मारेगा क्या। इसी बात पर आक्रोशित भाई हरिसिंह ने उसके पेट और पीट पर लकड़ी से मारकर उसे पटक दिया। इस दौरान महिला के पति जलसिंग और भाई बुधराम ने बीच-बचाव किया। भाई की मारपीट से जुगलबाई बेहोश हो गई थी। जिसे आज सुबह जब परिजनों ने उठाया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
    जिसकी जानकारी पति जलसिंह ने पुलिस में दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पति के बयान के आधार पर लांजी पुलिस ने भाई हरिसिंह को खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
इनका कहना है
काशीटोला में वनविभाग के डिपो परिसर में बने एक खंडहरनुमा मकान में रह रहे आदिवासी परिवार में बीती रात भाई ने लकड़ी से मारपीट कर अपनी बहन की हत्या कर दी है। पुलिस ने भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जल्द ही हत्या के आरोपी भाई को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
नितिन अमलावत, थाना प्रभारी

 

Created On :   19 Dec 2017 6:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story