बस ऑपरेटरों ने की हड़ताल, यात्री हुए हलाकान, किराया बढ़ाने की कर रहे मांग

Bus operators strike on demanded for increasing fare
बस ऑपरेटरों ने की हड़ताल, यात्री हुए हलाकान, किराया बढ़ाने की कर रहे मांग
बस ऑपरेटरों ने की हड़ताल, यात्री हुए हलाकान, किराया बढ़ाने की कर रहे मांग

डिजिटल डेस्क बालाघाट। बस ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते यात्रियों को गंतव्य स्थानों की ओर यात्रा करने के लिए हर मोड़ पर परेशानियों से जूझना पड़ा। जिले भर में कहीं पर भी सोमवार को यात्री बसों का संचालन नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में यात्री हलाकान होते रहे। बालाघाट जिला मुख्यालय से यहां के किसी भी तहसील क्षेत्रों सहित अन्य प्रांतो की ओर निजी ट्रेवल्स की यात्री बसों का परिवहन नहीं होने के कारण तहसील क्षेत्रो के लोगों को ऑटो के सहारे यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा।

यहां के बस स्टैंड मे भर दोपहर यात्रा करने के लिए बस सहित अन्य टैक्सी वाहनों का इंतजार कर रहे यात्रियों ने बताया कि उन्हें इस बात की कतई भी जानकारी नहीं थी कि सोमवार को यात्री बसों के पहिए थम जाएंगे जब वे यहां मुख्यालय पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी लगी ऐसी स्थिति में उन्हें मजबूरन भारी दामों में ऑटों एवं अन्य वाहनों के जरिए यात्रा करने विवश होना पड़ा। 

किराए में बढ़ोत्तरी की मांग 
बस किराया में 40 प्रतिशत वृद्धि सहित 9 सूत्रीय मांगो को लेकर बस ऑपरेटर्स ने 21 मई से बस संचालन को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। सुबह से बसों के पहिए थमने से यात्री भटकते रहे। बस ऑपरेटरोंं का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थ में वृध्दि के बाद भी लम्बे अर्से से बस किराए में वृध्दि नहीं किए जाने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

करोड़ों का नुकसान  
इधर दूसरी तरफ बालाघाट जिला मुख्यालय सहित बालाघाट से जबलपुर और इंदौर सहित अन्य शहरों की ओर चलने वाली लगभग 340 बसें है, जिससे प्रतिदिन यात्री किराये से लगभग एक करोड़ का व्यापार होता है, जिसका बसों के पहिए थमने से नुकसान हुआ है। बावजूद इसके बस ऑपरेटर्स बिना मांगो के पूर्ण हुए बिना वापस लौटने तैयार नहींं है। 

संभागीय निर्देश पर थमें हैं पहिए 
बालाघाट बस ऑपरेटर्स संगठन सचिव श्याम कौशल की मानें तो संभागीय संगठन के निर्देश पर ही बसों का परिवहन बंद कर दिया गया है और वह अभी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बस ऑपरेटर्स की मांगो पर ध्यान नहींं दिया जा रहा है, जिससे बस ऑपरेटर्स परेशान है। उन्होंने कहा जब तक संभागीय स्तर से कोई निर्देश प्राप्त नहींं होते है तब तक हड़ताल जारी रहेगी। 

ऑटो बना यात्रियों के लिए सहारा 
महज कुछ दूरी की यात्रा के लिए चलने वाली ऑटो बस हड़ताल के कारण लोगों के लिए बड़ी दूरी का सहारा बना। बस की हड़ताल के कारण ऑटो ऑपरेटर्स ने बस स्टैंड में ही ऑटो स्टैंड लगा दिया था, जहां से वे जिले के अलग-अलग स्थानों के लोगों को अपने ऑटो में लेकर गये। हालांकि इस दौरान यात्रियों आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

Created On :   21 May 2018 7:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story