- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Businessman got murdered due to the intention of loot, matter disclosed
दैनिक भास्कर हिंदी: लूट के इरादे से की गई थी सराफा व्यापारी की हत्या, रिश्तेदार है आरोपी

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। यहां 14 माह पूर्व हुई सराफा व्यापारी की हत्या करोड़ों का माल लूटने की कोशिश में की गई थी। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस पूरी घटना का मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी के ममेरे भाई का साला था। आरोपी लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे किंतु यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया था।
सीसीटीवी में कैद हो गए थे आरोपियों के चेहरे
इस संबंध में बताया गया है कि बहुचर्चित सुनिल कांकरियां हत्याकांड के आरोपी लम्बी तलाश के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं। पुलिस टीम ने इन्हे झारखंड प्रदेश के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है। विदित हो की विगत 21 नवंबर 2017 को नगर के मुख्य मार्ग मेन रोड़ स्थित सराफा व्यवासायी सुनिल कांकरियां की हत्या उनके घर में घुस कर कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा कर दी गई थी। जिसमें आरोपियों के CCTV फुटेज भी सामने आये थे। जिसके बाद डी.आई.जी. इरशाद वली के निर्देशन में तात्कालिन पुलिस अधिक्षक अमित सांघी और 3 अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सहित लगभग दर्जन भर से अधिक टी.आई. और एस.आई. को शामिल कर एक एस.आई.टी. बनायी गई थी। जिसने लगतार महिनों तक मामले की जांच की, जिसके बाद वर्तमान पुलिस अधिक्षक ए. जयदेवन के नेतृत्व में यह टीम इस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश करती रही, लेकिन CCTV फुटेज में चेहरे दिखने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर थे। जिन्हें लगभग सवा साल बाद पुलिस ने मुखबिर की मदद से झारखंड से गिरफ्तार करने में सफतला पायी है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस बात का भी खुलासा हो गया है कि डकैती एवं लूट के इरादे से घटित की गई इस घटना का मास्टर माइंड मृतक की पत्निक का रिश्तेदार ही है जो की घटना के पूर्व भी कई मर्तबा मृतक के घर नातेदार के रूप में आया है।
ये था मामला
बालाघाट के मुख्यमार्ग मेन रोड़ में सराफा व्यवासायी अनिल कांकरियां के बड़े भाई मनी लांडर्स सुनिल कांकरियांं की हत्या विगत 21 नवंबर 2017 को उनके घर में घुस कर छुप कर बैठे दो अज्ञात युवको द्वारा कर दी गयी थी। इस घटना में सुनिल कांकरियां के सर पर कट्टे की बट या किसी वजनदार चीज से वार किया गया था। नगर के मध्य में एक प्रतिष्ठित परिवार के साथ हुए इस हादसे से पूरा शहर दहशत में आ गया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पैदल ही भागते हुए मृतक के घर के बाहर निकले थे। जिनके चहेरे भी CCTV में रिकार्ड हो गये थे, लेकिन इस घटना की वजह और घटना करने वाले अरोपी दोनों ही लम्बे समय तक पुलिस की पहुंच से दूर रहे। जिन्हें बीते दिवस हरियाणा के अंबाला और झारखंड के जमशेदपूर से गिरफ्तार किया गया है।
यू ट्युब बना आरोपियो तक पहुंचने में मददगार
पुलिस की टीम द्वारा लगातार आरोपियों की तलश हेतु अखबारों में उनके तस्वीरों के साथ विज्ञापन, सभी प्रांतों की पुलिसों को सूचना के साथ-साथ आरोपियों और घटना के CCTV फुटेज यु ट्युब में अपलोड़ किये गये थे। जिसके बाद जमशेदपुर में किसी एक व्यक्ति ने युट्युब पर इस फुटेज को देख कर इस बात का संदेह जाहिर किया की उसकी जानकारी में फुटेज में दिख रहे चेहरे शामिल है। डी.आई.जी. इरशाद वली ने बताया की जिनकी शिनाख्त स्थानिय पुलिस द्वारा झारखंड पुलिस की मदद से की गई। जिसके बाद पुछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना और घटना से जुड़ी जानकारियों के साथ-साथ, घटना में उपयोग किये गये वाहन की जानकारी भी पुलिस को दी। जिनकी निशानदेही पर वह वाहन भी जब्त किया गया है।
रिश्तेदार ने बनाई लूट की योजना, बताया मिलेगा मोटा माल
इस घटना में गिरफ्तार आरोपियों में से मुख्य आरोपी अमर ने पुलिस को पुछताछ में बताया की उनकी दोस्ती जमशेदपूर निवासी राकेश जैन उर्फ जैनी जो की मृतक की पत्नि श्रीमती ज्योती कांकरियां का रिश्तेदार था। कई मर्तबा मृतक के घर भी आया गया था। उन्हे बताया था कि बालाघाट में उनके रिश्तेदार का सोनेचांदी का काम है। जहां डैकैती कर वे लोग करोड़ों रुपए के जेवरात और नकदी प्राप्त कर सकते है। जिसके बाद उसने राकेश जैन उर्फ जैनी तथा अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिल कर इस घटना की योजना बनाई और वे डकैती के उद्देश्य से कांकरियां के निवास पहुंचे थे। जहां लाकर की चाबी को लेकर मृतक के साथ उनका संघर्ष हुआ और उन्हे सुनिल कांकरियां की हत्या करनी पड़ी। जिसके बाद घबराहट में वे बाहर खड़े अपने साथियों को लाने के दौरान मृतक के भाई के एक नौकर द्वारा देख लिये जाने के बाद वे लोग हड़बडाहट में भाग खड़े हुए।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दोस्त को नहर में फेंकने वाले तीन दोस्त गिरफ्तार, चोरी की वारदात छिपाने कर दी हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेम प्रसंग के चलते की थी युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: माण्डवा बस्ती में हुई हत्या का खुलासा: धार्मिक स्थल पर शराब पीने से मना किया, तो चाकूओं से कर दी हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: आफिया केस : छह साल की बेटी से पिता ने किया था रेप, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
दैनिक भास्कर हिंदी: जादू-टोने के शक में दाऊद के रिश्तेदार ने कराई थी हत्या, हसीना का समधी अभी भी फरार