कारंजा-मंगरुलपीर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त

Car accident on Karanja-Mangrulpir road
कारंजा-मंगरुलपीर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त
हादसा कारंजा-मंगरुलपीर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। नागपुर-नांदेड़ महामार्ग पर कारंजा से 12 किलोमीटर की दूरी पर मंगरुलपीर मार्ग स्थित चकवा मोड़ के समीप एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे पलटी होने की घटना 6 मई की शाम को घटी । दुर्घटना इतनी भीषण भी की कार के सभी शीशे टूटकर बिखरने के साथही कार का भारी नुकसान हुआ । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगरुलपीर से कारंजा की ओर आ रही स्विफ्ट कार क्रमांक एमएच 37 जी 1413 चकवा मोड़ के समीप सड़क किनारे नाली में पलटी हो गई । इस कार में कितने लोग सवार थे, कितने लोग घायल हुए, कार किसकी है ? इन बातों का पता नहीं चल पया । क्योंकि दुर्घटना के बाद घायलों को घटनास्थल से अस्पताल भिजवाया गया था ।
 

Created On :   8 May 2022 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story