बिजली के खंबे से टकराई कार, एक गंभीर

Car collided with electric pole, one serious
बिजली के खंबे से टकराई कार, एक गंभीर
हादसा बिजली के खंबे से टकराई कार, एक गंभीर

डि़जिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। अमरावती से कारंजा होते हुए दूधोरा जा रही कार के चालक का नियंत्रण खोने से कारंजा रेस्ट हाउस के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पोल से टकरा गई । शनिवार 14 मई की रात को हुई इस दुर्घटना  में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल होने की जानकारी मिली है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दूधोरा निवासी विक्रांत भगत कार क्रमांक एमएच 27 BV-4629 से अमरावती से दूधोरा वापस लौट रहा था की कारंजा रेस्ट हाउस के समीप उसका कार से नियंत्रण खो गया और अनियंत्रित कार मार्ग के किनारे एक पोल से जा टकराई । इस हादसे में विक्रांत भगत घायल हो गया । घटना की जानकारी श्री गुरु मंदिर के चालक रमेश देशमुख को मिलते ही उन्होंने समृद्धि एम्बुलेंस के चालक शाम घोडेसवार को तत्काल सूचित किया । शाम घोडेसवार एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुुंचे और घायल को तुरंत कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल में भरती किया । यहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को आगे के उपचारार्थ अमरावती भेजा गया है ।
 

Created On :   16 May 2022 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story