खड़े ट्रक से भिड़ी कार- 7 घायल, 2 की मौत

Car collided with parked truck - 7 injured, 2 killed
खड़े ट्रक से भिड़ी कार- 7 घायल, 2 की मौत
हादसा खड़े ट्रक से भिड़ी कार- 7 घायल, 2 की मौत

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। कारंजा-अकोला मार्ग पर वालई मोड़ के समीप समृद्धि पुलिया से आगे सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से एक इर्टिगा कार जा भिड़ी । दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरीतरह क्षतीग्रस्त हो गया । सोमवार सुबह 9 बजे के आसपास हुए इस हादसे में कार में सवार 9 लोग घायल हो गए जिनमें से गंभीर रुप से घायल दो की मौत होने की जानकारी मिली है । प्राप्त जानकारी के अनुसार काटोल तथा नागपुर निवासी वानखडे और ढोने परिवार के सदस्य शिर्डी से कारंजा होते हुए इर्टिगा कार क्रमांक एमएच 40 सीए 8742 में सवार होकर वापस नागपुर और काटोल लौट रहे थे की कारंजा से 4 किलोमीटर की दूरी पर अकोला मार्ग पर वालई मोड़ के समीप समृद्धि महामार्ग की पुलिया से आगे इर्टिगार कार सड़क किनारे खडे ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 3508 के पीछे से जा भीड़ी । इस हादसे में कार में सवार पंचशील नगर नागपुर निवासी देवेंद्र महादेव वानखडे (45), अश्विनी देवेंद्र वानखडे (35), एमआरपीएफ कैम्प नागपुर निवासी प्रकाश शामराव ढोने (59), पंचशील नगर नागपूर निवासी गार्गी देवेंद्र वानखडे (11), काटोल निवासी रिंकू विनायक ढोके (25), नागपुर के वैशाली नगर की चंद्रकला प्रकाश ढोने (50), काटोल की रंजना विनायक ढोके (50), नागपुर की वनिता नानाजी वनकर (45) तथा काटोल निवासी विनायक राघोजी ढोके (53) घायल हो गए । सभी घायलों को एम्बुलेंस तथा निजी वाहन से स्थानीय उपजिला ग्रामीण अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलों को आगे के उपचारार्थ अमरावती भेजा गया, जहां पर गंभीर रुप से घायल प्रकाश शामराव ढोने और रिंकू विनायक ढोने की मृत्यु होने की जानकारी मिली है ।

कारंजा ग्रामीण अस्पताल बना सफेद हाथी

कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल भवन का निर्माणकार्य तो भव्य किया गया लेकिन यहां पर ज़रुरत के मुताबिक चिकित्सक उपलब्ध न होने से यह अस्पताल सफेद हाथी साबित हो रहा है । आए दिन कारंजा समेत परिसर में अनेक दुर्घटनाए हो रही है और ऐसे मंे इस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के अलावा अन्य उपचार सुविधा उपलब्ध न होने से अनेक नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी और अब भी यह सिलसिला जारी है । चिकित्सकों के बगैर अस्पताल किस काम का ? ऐसा सवाल नागरिक उपस्थित कर रहे है । इस अस्पताल में ज़रुरत के अनुसार प्रशिक्षित चिकित्सक उपलब्ध करवाकर यहां के नागरिकों के जीवन की रक्षा करने की मांग भी नागरिकों द्वारा की जा रही है ।

 

Created On :   10 May 2022 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story