निर्माणाधीन समृद्धि महामार्ग की पुलिया से फिसली कार- एक की मौत, चार गंभीर 

Car slipped from the culvert of under-construction Samriddhi Highway - one dead, four serious
निर्माणाधीन समृद्धि महामार्ग की पुलिया से फिसली कार- एक की मौत, चार गंभीर 
हादसा निर्माणाधीन समृद्धि महामार्ग की पुलिया से फिसली कार- एक की मौत, चार गंभीर 

डिजिटल डेस्क, कारंजा लाड़। मंगलवार 1 फरवरी को तड़के 3 बजे के आसपास ग्राम दोनद के समीप समृद्धि महामार्ग की पुलिया से एक कार नीचे गिर गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद से वर्धा की ओर जा रही कार के चालक को समृद्धि पुलिया पर ग्राम दोनद के पास डिवाइडर दिखाई न देने से उसका वाहन से नियंत्रण छूट गया और कार पुलिया से नीचे जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार नाचनगांव सांगली से पुलगांव जा रहे पुलगांव निवासी नाना पाटेकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा प्रकाश गावंडे, विकी पाखरे, गोलू चिनीवाल, प्रवीण बीरे गंभीर रुप से घायल हो गए। इसी प्रकार वाहन का भी भारी नुकसान हुआ है।
 

Created On :   1 Feb 2022 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story