- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- लामटा तक चलेगी सवारी गाड़ी - कार्य...
लामटा तक चलेगी सवारी गाड़ी - कार्य पूर्ण , अधिकारियों ने किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क लामटा । लामटा से जबलपुर तक सीधी सवारी गाड़ी प्रारंभ होने की प्रबल संभावना है । रेलवे सूत्रों के अनुसार लामटा से नैनपुर के बीच ब्राडगेज के कार्य पूरा हो गया । आज दोपहर इंजन के साथ बोगी 100/110 कि रफ्तार मे लामटा से चलाकर निरिक्षण किया गया । इस कार्य में लोको पायवट जगन्नाथ तिवारी के साथ वरिष्ठ अधिकारी उदयभानसिंह , जी एम नागार्जून ,एस के मिश्रा, व्ही आर मीना , एम के मोहन आदि साथ थे ।
इंजन के साथ बोगी मे लगे यंत्रो पर रफ्तार व झटके अंकित हुए जिस आधार पर आगामी कार्यवाही उच्चाधिकारीयो के निर्देश पर कि जायेगी । अधिकारीयो द्वारा ट्रेक व इंजन का पूजन कर निरीक्षण गाड़ी को नैनपुर कि ओर बढाया ।आज के निरीक्षण के बाद शीघ्र ही उच्चाधिकारी के द्वारा दौरा कर कमिश्नर आँफ रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण कराकर रिपोर्ट प्राप्त कर लामटा से जबलपुर तक सीधी सवारी गाड़ी शुरू कि जायेगी ।गोंदिया से जबलपुर के बीच सिर्फ बचेगा लामटा से समनापुर 35 कि मी का कार्य जिसमें भी काम प्रारंभ हो चुका है ।
Created On :   26 Nov 2019 5:53 PM IST