- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- सरगना सहित 25 नक्सलियों पर मामला...
सरगना सहित 25 नक्सलियों पर मामला दर्ज, नक्सली जखीरा बरामद
डिजिटल डेस्क बालाघाट। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट के गढ़ी थाना अंतर्गत ब्रम्हनी दादर के जंगल से पुलिस और हॉकफोर्स के जवानों ने बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा गड्ढे में छिपाकर रखा गया अन्न और दवाओं का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने नक्सली सरगना राजेश उर्फ मंगु उर्फ सुजानसिंह, प्रशांत और 25-25 अन्य महिला, पुरुष नक्सलियों के खिलाफ धारा 13(1) (ए) (13) (1) (बी) विधि विरूद्ध क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम 1967 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सूत्रों की माने तो गढ़ी क्षेत्र में नक्सलियों के होने की जानकारी पुलिस को मिल रही है, गढ़ी क्षेत्र में विस्तार दलम के नक्सली अपनी पैठ बनाने में जुटे है। विगत दिवस जो डम्प भी पुलिस ने बरामद किया है, उसे भी विस्तार दलम के नक्सलियों द्वारा ही छिपाकर रखे जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि विस्तार दलम के नक्सली क्षेत्र में लगातार अपना मूवमेंट बनाए हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर जंगलो में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।
गौरतलब हो कि बालाघाट पुलिस को एक सप्ताह में नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही में दो बड़ी सफलता मिली है। बहेला थाना अंतर्गत कोसमदेही के जंगल से नक्सली सामग्री बरामदगी के बाद गत दिवस गढ़ी में ब्रम्हनी दादर के जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में अन्न, दवायें और नक्सली साहित्य बरामद किया। दूसरी ओर पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि नक्सलियों के खिलाफ वह किसी भी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने के लिए तैयार है। बालाघाट के गढ़ी क्षेत्र में नक्सली आमद ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया है। पुलिस मुखबिर और अन्य स्त्रोतो से मिल रही जानकारी को गंभीरता से ले रही है।
Created On :   23 Feb 2020 11:36 PM IST