- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पकड़ा गया क्रिकेट सट्टा - हर बाल...
पकड़ा गया क्रिकेट सट्टा - हर बाल पर लगाए जा रहे थे दांव
By - Bhaskar Hindi |24 July 2021 1:20 PM IST
पकड़ा गया क्रिकेट सट्टा - हर बाल पर लगाए जा रहे थे दांव
डिजिटल डेस्क जबलपुर । भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे क्रिकेट पर गढ़ा क्षेत्र के एक लालू पटेल नामक सटोरिए द्वारा हर बाल पर लाखों के दांव लगाए जा रहे थे । सूचना मिलते ही पुलिस ने इस सटोरिए को दबोच लिया । पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी कई बार सट्टा खिलाने के मामले पर जेल जा चुका है । पुलिस के अनुसार गढ़ा क्षेत्र का यह आरोपी अपने सट्टे का पूरा कारोबार मढ़ाताल स्थित एक कमरे में रखे कंप्युटर में रखता है । उसकी निशानदेही पर उक्त कंप्युटर भी बरामद कर लिया गया है । इसके माध्यम से लाखों रूपये के सट्टा के कारोबार का खुलासा होने की संभावना है ।
Created On :   24 July 2021 6:49 PM IST
Tags
Next Story