कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह, अपने ही नेता का पुतला फूंका

Clash in congress party, burnt his leader effigy
कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह, अपने ही नेता का पुतला फूंका
कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह, अपने ही नेता का पुतला फूंका

डिजिटल डेस्क बालाघाट । कांग्रेस संगठन चुनाव के डीआरओ हटाओ, कांग्रेस बचाओ के नारे लगाते हुए   कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं व्दारा कांग्रेस डीआरओ अग्रवाल का पुतला फूंके जाने की घटना ने यहां कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह को सामने ला दिया है ।
 कांग्रेस संगठन चुनाव में मनमानी और चुनाव में पीसीसी के निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप लगाते हुए 28 सितंबर को अपरान्ह 4 बजे कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस के सामने कांग्रेस संगठन चुनाव के डीआरओ गोंदिया विधायक गोपालदास अग्रवाल का पुतला दहन किया। प्रदेश में हो रहे कांग्रेस संगठन चुनाव में सक्रिय कांग्रेसियों द्वारा बालाघाट में डीआरओ का पुतला दहन का यह पहला मामला है। कांग्रेस संगठन चुनाव के डीआरओ हटाओ, कांग्रेस बचाओं के नारे के साथ आंदोलन की अगुवाई कर रहे कांग्रेसी कमलकिशोर राऊत के साथ लगभग सैकड़ा से अधिक कांग्रेसियों ने डीआरओ का पुतला दहन किया । मनमानी का आरोप लगाते  हुए  इन नेताओं ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि ब्लॉक संगठन के कराये गये चुनाव में चाहे नाम एक हो या अन्य नाम हो, उनके सूची बनाकर प्रदेश कार्यालय में भिजवा देना है। ऐसा नहीं करके बालाघाट में डीआरओ द्वारा मनमानी करते हुए अधिकांश ब्लॉक लांजी, बैहर, बिरसा, परसवाड़ा, बालाघाट ग्रामीण में अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद सिंगल नाम की घोषणा कर दी गई। समाचार पत्रों में नए ब्लॉक अध्यक्षो के विज्ञापन तक प्रकाशित किये गये। जबकि उनकी घोषणा हाईकमान से होनी है। यही नहीं बल्कि परसवाड़ा और बालाघाट ग्रामीण के चुनाव एक ही स्थान पर क्षेत्रीय विधायक के कार्यालय में बैठक कर करा लिये गये ; जबकि वहाड्ड की बैठक में बमुश्किल 30 से 35 कार्यकर्ता ही उपस्थित थे। वहीं बालाघाट में गत 24 सितंबर को बालाघाट ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव में सुपात्र सदस्यों द्वारा बीआरओ के सामने अपनी सहमति जताते हुए दो लोगों का नाम दिया गया है। बावजूद इसके डीआरओ गोपालदास अग्रवाल द्वारा मनमानी का परिचय दिया गया ।

 

Created On :   29 Sept 2017 2:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story