सराफा कारोबारी की हत्या के आरोपियों का जल्द होगा खुलासा: सीएम

cm shivraj singh commented in jeweler murder case of balaghat
सराफा कारोबारी की हत्या के आरोपियों का जल्द होगा खुलासा: सीएम
सराफा कारोबारी की हत्या के आरोपियों का जल्द होगा खुलासा: सीएम

डिजिटल डेस्क बालाघाट । बालाघाट के सराफा कारोबारी सुनील कांकरिया की जिस तरीके से हत्या की गई है उसको लेकर  मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले एवं आसपास के अंतर प्रांतीय जिलो में सर्वत्र भय एवं दहशत की स्थिति को देखते हुए बालाघाट के सर्वसमाज एवं समस्त व्यापारी संगठनों ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए चरणबध्द आंदोलन शुरू किया है। गत 1 दिसम्बर को मौन जुलूस निकाला गया था एवं उसके बाद से उपवास का क्रम निरंतर जारी है। इस संंबंध में विभिन्न समाज एवं संगठनों की ओर से सात सदस्यीय दल वारासिवनी विधायक डॉ.योगेन्द्र निर्मल के साथ व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अग्रवाल के साथ 6 दिसम्बर बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रात: 10 बजे मुख्यमंत्री से भेट की गई। भेट के दौरान विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल एवं चेंबर आंफ कामर्स अध्यक्ष अभय सेठिया, सराफा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र सुराना ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि बालाघाट में लूट के इरादें से आए आरोपियों ने जिस ढंग से हत्याकांड को अंजाम दिया है इससे बालाघाट नगर एवं जिला ही नही अपितु पड़ौस के महाराष्ट्र एवं छग के लगे हुए जिले के लोग भी दहशत में है।
सीएम ने कहा शीघ्र पकड़े जाएंगे आरोपी
बालाघाट से भोपाल गए प्रतिनिधि मंडल को सीएम ने आश्वस्त कराते हुए  पीएसओ आदर्श कटियार को निर्देशित किया है कि डीजीपी से चर्चा कर बालाघाट के सराफा कारोबारी के हत्यारों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाए। और बालाघाट पुलिस को जांच के लिए आवश्यकतानुसार प्रदेश से विशेष जांच दल भी सहयोग के लिए भेजे जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पुलिस मुख्यालय से अवगत कराया गया है कि उक्त हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को आवश्यक ङ्क्षबदु मिल रहें है जिस पर गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गई है। इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल में शामिल वैश्य समाज के संभागीय अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, सामायिक स्वाध्याय संघ के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अतुल वैद्य, व्यापारी प्रकोष्ट के अध्यक्ष एवं पूज्यसिंधी पंचायत के पदाधिकारी श्याम ललवानी, वैश्य गुप्ता समाज के प्रदेश सचिव रामकुमार गुप्ता के साथ ही विधायक डॉ.योगेन्द्र निर्मल ने बालाघाट के व्यापारियों की भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि सरकार को सहयोग देते हुए शांतिप्रिय ढंग से  आंदोलन चल रहा है और इसके परिणाम मिलते तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
सीएम ने शांतिपूर्ण विरोध को लेकर की सराहना
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बालाघाट चेंबर अध्यक्ष एवं सकल समाज तथा जैन समाज के द्वारा पुलिस एवं प्रशासन को इस जघन्य हत्याकांड में सहयोग करते हुए शांतिपूर्ण एवं अहिंसात्मक विरोध की सराहना करते हुए कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पूर्णत: सजग रहकर इस हत्याकांड का खुलासा शीघ्र ही करेगी।
इनका कहना है...
पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल गए है और गाड़ी के संबंध में भी जानकारियां मिल रही है। नंबर आदि ट्रेस किए गए है जिसका परीक्षण हो रहा है। इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ टीम बनाकर जांच कर रही है और शीघ्र ही आरोपियों तक पहुंच जाएगी।
जी.जनार्दन अति.पुलिस महानिदेशक

 

Created On :   7 Dec 2017 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story