- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- आकाश से नक्सलियों पर नजर रखने वाला...
आकाश से नक्सलियों पर नजर रखने वाला ड्रोन लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
भास्कर न्यूज बालाघाट। नक्सल प्रभावित किरनापुर क्षेत्र के बडग़ांव के 208 कोबरा बटालियन मुख्यालय से एक यूएवी (ड्रोन) लापता हो गया है। ड्रोन के लापता होने के बाद बटालियन द्वारा उसकी खोजबीन की गई। लेकिन वह नहीं मिल पाया है। इधर, बटालियन ने ड्रोन का पता या जानकारी बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार बडग़ांव स्थित कोबरा बटालियन मुख्यालय में 7 दिसम्बर को ड्रोन के कार्यक्षमता का परीक्षण किया जा रहा था। ड्रोन को उड़ाने के दौरान तकनीकी कारणों से उसका जमीनी संपर्क टूट गया। जिसके कारण वह लापता हो गया। हालांकि, बटालियन के द्वारा इस ड्रोन को खोजने की काफी कोशिश की गई। लेकिन वह नहीं मिल पाया। विदित हो कि जिस क्षेत्र के जंगलों में ड्रोन की कार्यक्षमता का परीक्षण किया जा रहा था, वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। ऐसे में ड्रोन का लापता होना अनेक शंकाओं को जन्म दे रहा है।
इस क्षेत्र में लापता होने की संभावना
बटालियन से मिली जानकारी के अनुसार यह ड्रोन न्यू मुंबई और कलकत्ता के जंगलों में गिर सकता है। हालांकि, उन्होंने भानेगांव, बेनेगांव, लवेरी, रमगढ़ी, सिवनीखुर्द, बडग़ांव, बटामा, आमगांव सहित समीपस्थ अन्य क्षेत्र में भी गिरने या लापता होने की संभावना जताई हैअनेक शंकाओं को जन्म दे रहा है।।
इनाम की घोषणा
इधर, ड्रोन के लापता होने पर कोबरा बटालियन के अधिकारियों ने उसका पता बताने वाले को नगद इनाम देने की घोषणा की है। कोबरा बटालियन के निरीक्षक सतीश कुमार के अनुसार ड्रोन की जिस भी व्यक्ति द्वारा सूचना दी जाती है या पता बताया जाता है उसे नगद दस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
ड्रोन हुआ लापता
कोबरा बटालियन को प्राप्त यूएवी (ड्रोन) परीक्षण के दौरान संपर्क टूटने से लापता हो गया है। जिसकी खोजबीन की गई है। हालांकि, वह नहीं मिल पाया। बटालियन ने ड्रोन की जानकारी देने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा भी की है।
कैलाश कुमार ;कमांडेंट कोबरा बटालियन
Created On :   18 Dec 2017 1:28 PM IST