मतगणना केंद्र में व्यवस्थाओं का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण व्यवस्थाओं के सम्बंध में दिए निर्देश "विधानसभा उपनिर्वाचन-2020" -

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मतगणना केंद्र में व्यवस्थाओं का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण व्यवस्थाओं के सम्बंध में दिए निर्देश "विधानसभा उपनिर्वाचन-2020" -

डिजिटल डेस्क, अनुपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक एम॰एल॰ सोलंकी ने विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर उपनिर्वाचन के मतगणना कार्य को विधिवत रूप से सम्पादित करने हेतु मतगणना केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में सम्बंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अभ्यर्थियों/राजनीतिक प्रतिनिधियों/अभिकर्ताओं के प्रवेश एवं मतगणना हॉल के अंदर बैठक व्यवस्था के सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने कहा मतगणना केंद्र में सिर्फ अधिकृत व्यक्तियों जिनके पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी परिचय पत्र जारी किया गया हो, उन्हें ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मतगणना केंद्र परिसर में मोबाइल (अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त), गुटखा, तम्बाकू अथवा अन्य कोई भी प्रतिबंधित सामग्री लाना पूर्णतया वर्जित रहेगा। इस हेतु निर्धारित स्थलों में प्रवेश करने वालों व्यक्तियों की विधिवत रूप से जाँच की जाएगी। कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एक हाल में सिर्फ 7 मतगणना टेबल लगेंगी। मतगणना 2 हॉल में की जाएगी दोनो हॉल में 7-7 टेबल लगायी जाएगी। इस प्रकार मतगणना की प्रक्रिया 18 चरणो में पूर्ण होगी। आपके द्वारा दोनो मतगणना हाल में बैठक व्यवस्था हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। आपने निर्देश दिए कि मतगणना केंद्र में बाधारहित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो, इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ रहनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोस्टल बैलट गणना, टैबुलेशन, मीडिया सेंटर एवं चरणबद्ध मतगणना परिणामों की जानकारी के समयबद्ध रूप से प्रेषण हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में निर्देश दिए गए। आपने कहा मतगणना अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य समस्त सहायक दलों को समयबद्ध रूप से मतगणना कार्य को बाधित किए बगैर खाद्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मतगणना कार्य की हर गतिविधि हेतु पूर्व निर्धारित रूट चिन्हित रहेगा एवं समस्त गतिविधियों का मॉक ड्रिल किया जाएगा ताकि सुव्यवस्थित रूप से मतगणना का कार्य सम्पादित किया जाय। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर कमलेश पुरी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   7 Nov 2020 9:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story