- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं प्रेक्षक...
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का अवलोकन मॉकपोल का भी किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, दतिया। कलेक्टर श्री बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह और व्यय प्रेक्षक श्री बृज सिंह ने भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान दुरसड़ा, बसवाहा, भाण्ड़ेर उनाव, सरसई आदि मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाताओं से चर्चा कर मतदान कर्मियों से भी मतदान के संबंध में जानकारी ली। इसके पूर्व आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान के दिन प्रातः 5.30 बजे मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मॉकपोल का भी निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं को भी देखा। कु. बबीता एवं देवेन्द्र पहली वार मतदान करने पर हुए बहुत खुश भाण्ड़ेर तहसील के ग्राम सरसई निवासी युवा मतदाता कु. बबीता यादव ने भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन के दौरान सोमवार को सरसई में बनाए गए मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान करने पर वह बहुत खुश है। मतदान उपरांत उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है युवाओं को अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए। भाण्ड़ेर नगर के वार्ड क्रमांक 5 के निवसी युवा मतदाता श्री देवेन्द्र साहू ने पहलीवार मतदान करने के उपरांत बताया कि वे आज बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपनिर्वाचन में आयोग द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन को देखते हुए जो व्यवस्थायें की गई है सराहनीय है। सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 की गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए सेनेटाईजर की व्यवस्था, मतदाताओं को मतदान के पूर्व ग्लब्स देना, थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए मतदाताओं को गोलों में खड़े होना, मतदान केन्द्र पर पहुंचने पर मतदाताओं को मास्क प्रदाय किए गए। मतदान उपरांत मॉस्क एवं दस्ताने के विनिष्टीकरण हेतु समुचित संग्रहण की व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर की गई। इसके साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप एवं व्हीलचेयर की व्यवस्थायें रखी गई थी। मतदान केन्द्रों पर मतदान करने आई महिलाओं के साथ आए बच्चों के लिए झूलाघर आदि की भी व्यवस्था की गई थी। इन झूला घरों में बच्चों के लिए मनोरंजन एवं खेलने के लिए खिलौने की व्यवस्था कर बच्चों को बिस्किट और मुरमुरे प्रदाय किए गए। दिव्यांग मतदाताओं ने व्हीलचेयर का उपयोग कर किया मतदान दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई। जिससे दिव्याग एवं बुर्जुग मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अ.जा.) में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत् कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 156 पर 3 नवम्बर 2020 को दिव्यांग मतदाता के रूप में श्री सियाशरण पुत्र सीताराम, श्री रामप्रसाद पुत्र कुंजी, श्री रामकृष्ण पुत्र लालाराम और मतदान केन्द्र क्रमांक 157 पर श्री प्यारे पुत्र विरखे ने व्हील चेयर का उपयोग कर अपना मतदान किया। मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था होने पर इन सभी मतदाताओं ने आयोग द्वारा दिव्यांगों एवं बुजुर्गो के लिए दी गई सुविधा की सराहना करते हुए कहा कि व्हील चेयर की सुविधा मिलने से उन जैसे दिव्यांग एवं बुर्जग मतदाताओं को मतदान करने में काफी आसानी हुई है।
Created On :   4 Nov 2020 3:48 PM IST