- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- कलेक्टर कार्यालय का लिपिक 5 हजार रू...
कलेक्टर कार्यालय का लिपिक 5 हजार रू की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क बालाघाट। शासकीय विभाग में लगे वाहन का किराया पास करने और वाहन को विभाग में संलग्न रखे जाने के नाम पर 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए कलेक्टर के लिपिक को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गिरफ्तार िकया है । आज दोपहर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ दयाराम ठाकरे के निज निवास पर की ।
बताया जाता है कि कलेक्टर कार्यालय के वित्तिय शाखा में दयाराम ठाकरे पदस्थ है, जिसके द्वारा खैरलांजी तहसील में लगे बुलेरो वाहन का लगभग 3 माह का किराया 63 हजार रूपये का भुगतान का बिल निकालने और उक्त वाहन को सतत विभाग में संलग्न रखे जाने के नाम पर वाहन मालिक रामपायली थाना अंतर्गत लालपुर निवासी सुभाष झाड़ेकर से 6 हजार रूपये की रिश्वत मांगी गई थी। इसकी शिकायत सुभाष झाड़ेकर ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को की थी। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने इस शिकायत में जांच के बाद शिकायत सही पाये जाने पर योजनाबद्व तरीके से दयाराम ठाकरे को 5 हजार रूपये की रिश्वत के साथ पकड़ा।
पूजा स्थल पर रखी थी रिश्वत की रकम
दयाराम ठाकरे ने वाहन मालिक से ली गई रिश्वत के 5 हजार रूपये को घर में पूजा स्थल के कपड़े के नीचे रखा था। वाहन मालिक के रकम देने के बाद घर पहुंची लोकायुक्त पुलिस ने दयाराम ठाकरे की निशानदेही पर पूजा स्थल से रिश्वत की रकम के रूप में लिये गये दो हजार रूपये के दो नोट और पांच-पांच सौ के दो नोट बरामद किया। जहां दयाराम ठाकरे का हाथ धुलवाने पर नोटों में लगाया गया गुलाबी रंग हाथ से निकलने पर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बाबु को गिरफ्तार किया। जिसके बाद निजी मुचलके पर उसे जमानत दे दी गई है। लोकायुक्त पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
रूपये के लिए फोन कर रहा था
सुभाष झाड़ेकर का कहना है कि उसका तीन महिने का विभाग में किराये पर लगे वाहन का बिल निकालने और उसके वाहन को विभाग में संलग्न रखे जाने के लिए लगातार तीन दिनों से उसके मोबाईल में ठाकरे साहब का फोन आ रहा था। जिसमें वे उससे 6 हजार रूपये की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत उसने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से की थी।
इनका कहना है
हमें शिकायतकर्ता से शिकायत मिली थी कि बालाघाट कलेक्टर में पदस्थ बाबू वाहन के बिल भुगतान और वाहन को विभाग में सतत संलग्न रखे जाने के नाम पर 6 हजार रूपये मांग कर रहा है। जिसकी जांच में शिकायत सही पाये जाने पर आज योजनाबद्व तरीके से बाबू को ट्रेप किया गया और उनके पास से पांच हजार रूपये की रिश्वत की रकम बरामद की गई है।
जे.पी. वर्मा, डीएसपी, जबलपुर लोकायुक्त पुलिस
Created On :   26 March 2018 6:11 PM IST