पूर्व राष्ट्रपति श्री मुखर्जी के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष की संवेदना
By - Bhaskar Hindi |1 Sept 2020 10:41 AM IST
पूर्व राष्ट्रपति श्री मुखर्जी के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष की संवेदना
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 31 अगस्त। राज्य विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. जोशी ने कहा है कि ‘‘श्री मुखर्जी का पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित था। मैं उनके परिवारजनों एवं समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।‘‘ डॉ. जोशी ने दिवगंत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है। ---
Created On :   1 Sept 2020 2:39 PM IST
Next Story