कांग्रेस नेता कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

Congress leader Corona positive, hospitalized
कांग्रेस नेता कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस नेता कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती


डिजिटल डेस्क कटनी। जिले के लिए बुधवार का दिन जहां राहत भरा रहा वहीं शाम को चिंता वाली खबर आ गई। 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही नौ वर्षीय बालिका की दूसरी रिपोर्ट सुबह निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। तो शाम को एक कांग्रेस नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। बुधवार को रिपोर्ट आनेे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कांट्रेक्ट हिस्ट्री की तलाश शुरू कर दी गई। परिजनों के गुरुवार को सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। आयुष औषधि से उपचार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि बालिका को 10 दिन तक नियमित रुप से आयुष औषधि आरोग्य कसायम 20 की खुराक 10-10 एमएल दिन में दो बार रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्वि के लिए भी दी गई है। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के दौरान बालिका को 7 दिवस तक होम कोरेंटाईन की सलाह दी गई है।
जानकारी के अनुसार जिले में बुधवार को तीसरा कंटेनमेंट एरिया मिशन चौक के समीप बन गया। मिशन चौक निवासी कांग्रेस नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी कांट्रेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है। सर्दी, खांसी की शिकायत पर कांग्रेस नेता ने 8 मई को स्वयं जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना टेस्ट के लिए अनुरोध किया था। बुधवार दोपहर आईसीएमआर जबलपुर से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव बताया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया। 29 मई को नगर प्रवास पर आए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उक्त नेता के शामिल होने की
चर्चाएं हैं।

Created On :   10 Jun 2020 6:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story