किसानों की आंखो में आंसू और मंत्री मना रहे जन्मदिन, कांग्रेस ने किया विरोध

congress seva dal opposes minister birth anniversary in balaghat
किसानों की आंखो में आंसू और मंत्री मना रहे जन्मदिन, कांग्रेस ने किया विरोध
किसानों की आंखो में आंसू और मंत्री मना रहे जन्मदिन, कांग्रेस ने किया विरोध

डिजिटल डेस्क बालाघाट। म.प्र.शासन के कृषि केबीनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन के जन्मदिवस पर नगर में आयोजित विविध कार्र्यक्रम का कांगे्रस सेवादल द्वारा विरोध करते हुए आरोप लगया गया कि जहां एक ओर बालाघाट जिले के किसान कीट व्याधी एवं सूखे के संकट से परेशान होकर मायूस है वहीं दूसरी तरफ म.प्र. शासन के कृषि केबीनेट मंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस प्रकार का स्वयं आयोजन करवा रहें है।
बिखरे परिवार के पोछे आंसू
कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष अनुराग चतुरमोहता ने कहा खैरी पटाखा ब्लास्ट में 26 परिवार के बिखर जाने 7 माह नही गुजरे है कि मंत्री बिसेन उन पीडि़त परिवारो के आंसू ना पोछकर खुशियां मनाने में मशगूल है। कांग्रेस सेवादल द्वारा 1 जनवरी को मंत्री गौरीशंकर बिसेन का पुतला दहन किये जाने का ऐलान किया गया था। कांग्रेस सेवादल का विरोध था कि उक्त समस्याओं के बावजूद मंत्री गौरीशंकर बिसेन समारोहपूर्वक अपना जन्मदिन मना रहे है। जिसको लेकर सोमवार की सुबह से ही हनुमान चौक में काफी गहमागहमी का माहौल रहा।
रैली निकालर किया विरोध
इस दौरान कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष अनुराग चतुरमोहता की अगुवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और मंत्री गौरीशंकर बिसेन का विरोध दर्ज करते हुए नारेबाजी भी की। कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष अनुराग चतुरमोहता ने कहा  बीते वर्ष में मंदसौर घटना, कर्ज और बिजली से परेशान किसान द्वारा आत्महत्या करने, खैरीकांड में मजदूरों के जिंदा जल जाने की दिल दहला देने वाली घटना और वर्तमान समय में किसानों को सिंचाई के लिए मिलने वाली बिजली भी अंतराल में देने से किसान परेशान है और कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन समारोहपूर्वक अपना जन्मदिन मना रहे है।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी, बलेश राहंगडाले, यतिन तिलासे, शमशाद हुसैन, नरेश नगपुरे, नरेन्द्र मेश्राम, देवेन्द्र दशहरे, राजा रैकवार, अक्षय कामड़े, मोहित दमाहे, संतोष पिछोड़े, तोमेन्द्र पटले, साजिद खान, जावेद कुरैशी, कृपाल लिल्हारे,ऋषि मिश्रा, अमित लिल्हारे, कमलकिशोर राऊत, जसमितसिंघ नरडे, साहिल पाशा, अभिमन्यु नगपुरे, अतुल दशहरे, अनिल बनोटे, पवन सोमानी, शेख साकिर, कपिल डोंगरे, रोहन नगपुरे, पूरन नगपुरे सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।

 

Created On :   2 Jan 2018 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story