- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- आज से 3 दिवसीय निर्माण ठेकेदार संघ...
आज से 3 दिवसीय निर्माण ठेकेदार संघ की कामबंद हड़ताल
डिजिटल डेस्क बालाघाट। 16 नवंबर से बालाघाट में कोई भी निजी भवन निर्माण कार्य नहीं होंगे। मकान मालिकों द्वारा ठेकेदारो की कार्य के दौरान की जाने वाली शिकायतों से परेशान भवन निर्माण ठेकेदार संघ ने तीन दिवसीय काम बंद हड़ताल का ऐलान किया है।
भवन निर्माण ठेकेदार संघ जिलाध्यक्ष रमेश पंचे ने बताया कि भवन निर्माण ठेकेदार संघ को मकान मालिकों की ओर से लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत मिल रही थी कि शहर में कार्य करने वाले कुछ ठेकेदारों द्वारा सही तरीके से कार्य नहीं किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि मकान मालिकों ने शिकायत की थी कि निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी नहीं देकर कई निर्माण कार्यो के दौरान उपयोग होने वाले कार्यो का चार्ज ठेकेदार अलग से मांगते है, कार्य के प्रोगेस से ज्यादा पेमेंट लेना और मकान मालिक द्वारा नापजोप किये जाने पर काम छोड़कर चले जाना सहित अन्य शिकायतें मिल रही थी। इसके अलावा ठेकेदारों से भी भवन मालिकों द्वारा बिना ड्राईंग और भवन की डिजाईन बताये रेट तय करने के बाद तयशुदा रेट में अपने अनुसार काम करवाया जाता है, जिसके बाद भी साप्ताहिक पेमेंट में देरी और काम पूर्ण होने के बाद अंतिम पेमेंट के लिए चक्कर लगवाये जाते है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
जिसके चलते तीन दिवसीय काम बंद हड़ताल का आव्हान किया गया है। जिसमें तीन दिनों तक शहरी क्षेत्र में भवन निर्माण से संबंधित कोई कार्य नहीं किये जायेंगे। जिसमें लोहा बंधाई, सेंट्र्रिंग, नल फिटिंग, बिजली फिटिंग, बढ़ई काम, मार्बल्स काम सहित भवन में होने वाले किसी भी प्रकार के कार्य नहीं किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि मकान मालिकों की ठेकेदार को लेकर शिकायत और ठेकेदारों की भवन निर्माण से संबंधित शिकायतों के मद्देनजर तय किया गया है ।मकान मालिकों ने शिकायत की थी कि निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी नहीं देकर कई निर्माण कार्यो के दौरान उपयोग होने वाले कार्यो का चार्ज ठेकेदार अलग से मांगते है ।,
Created On :   16 Nov 2017 1:25 PM IST