- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शौंचालय का निर्माण का कार्य प्रारंभ
शौंचालय का निर्माण का कार्य प्रारंभ
डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा .। कस्बे के शासकीय कन्या हाई स्कूल के पास स्थित खुले व अघोषित शौचालय को बंद कराए जाने की मांग विद्यालय प्रबंधन व स्कूली छात्राओं ने उठाई थी। जन सरोकार से जुड़ी इस महत्वपूर्ण खबर को इस समाचार पत्र ने 26 दिसंबर 2021 के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित कर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। खबर को संज्ञान में लेने के बाद जनपद पंचायत पवई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रसन्न चक्रवर्ती ने बातचीत के दौरान बहुत जल्द समस्या के निदान हेतु ग्राम पंचायत कार्यालय के पीछे सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृति दी थी। ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के सामुदायिक भवन के पीछे करीब तीन लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन इस शौचालय का लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है शेष कार्य अगले 10 दिनों में पूर्ण हो जाने की संभावना है। हालांकि स्थानीय लोग पंचायत द्वारा कराए जा रहे काम की गुणवत्ता से नाखुश है।
Created On :   4 Feb 2022 12:20 PM IST