संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने निकाली रैली, अर्धनग्न प्रदर्शन

Contract Health employees protest for many demands
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने निकाली रैली, अर्धनग्न प्रदर्शन
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने निकाली रैली, अर्धनग्न प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क बालाघाट। सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों का वेतनमान लागु करने, जिला केडर, स्थानांतरण नीति, कम्प्युटर ऑपरेटरों को सेवा नियम में लेने, सेवानिवृत्ति 62 वर्ष किये जाने, शासकीय उचित मूल्य दुकान को समूह में देने का के निर्णय को वापस लेकर समितियों को दुकानें प्रदाय किये जाने और समितियों में भुगतान क्षमता के मापदंड को पूर्णत: समाप्त कर कर्मचारियों को राज्य शासन के कर्मचारियों का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत  प्रदेश सहित जिले में सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने हड़ताल प्रारंभ कर दी है। बालाघाट के काली पुतली चौक के समीपस्थ पूरे जिले की 126 सोसायटियों के सहायक प्रबंधक, ऑपरेटर, चौकीदार और भृत्य के हड़ताल पर चले जाने से उचित मूल्य की दुकान के राशन वितरण के अलावा गेहुॅं उपार्जन के लिए होने वाले पंजीयन सहित खाद, बीज एवं गरीब परिवार और किसानों को उचित मूल्य से मिलने वाली सुविधाओं पर विराम लग गया है, राशन दुकान से मिलने वाली सुविधायें प्रभावित हुई है। बालाघाट में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध मध्यप्रदेश सहकारी संस्थायें कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष पी.सी. चौहान के नेतृत्व में सभी सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों की हड़ताल के  23 फरवरी को तीसरे दिन सहकारी कर्मचारियों ने अर्धनग्ग प्रदर्शन कर सरकार का विरोध जताया।
    कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे कर्मचारी मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान है। सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों का वेतनमान लागु करने, जिला केडर, स्थानांतरण नीति, कम्प्युटर ऑपरेटरों को सेवा नियम में लेने, सेवानिवृत्ति 62 वर्ष किये जाने, शासकीय उचित मूल्य दुकान को समूह में देने का के निर्णय को वापस लेकर समितियों को दुकानें प्रदाय किये जाने और समितियों में भुगतान क्षमता के मापदंड को पूर्णत: समाप्त कर कर्मचारियों को राज्य शासन के कर्मचारियों का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर सरकार की पीडीएस प्रणााली के उचित क्रियान्वयन के साथ ही सरकार की किसानों के लिए संचालित की जाने वाली योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के बावजूद कर्मचारियों की सरकार अनदेखी कर सरकार को परेशान कर रही है।

 

Created On :   24 Feb 2018 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story