- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- मनरेगा आयुक्त के आदेश के खिलाफ...
मनरेगा आयुक्त के आदेश के खिलाफ संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन - अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
डिजिटल डेस्क बालाघाट। मनरेगा आयुक्त द्वारा संविदा कर्मचारियों को लेकर जारी किये गये आदेश के बाद मध्यप्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास विभाग में संविदा कर्मचारियों में आक्रोश है। जिसको लेकर 3 मार्च को पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य विभागो में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने जिला पंचायत के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम समस्त विभागो में पदस्थ संविदा कर्मचारियों एवं ग्राम रोजगार सहायकों के नियमितिकरण और मनरेगा आयुक्त द्वारा जारी किये गये आदेश को वापस लिये जाने की मांग की।
संयुक्त संविदा अधिकारी, कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष विनोद वट्टी के नेतृत्व में सभी विभागो में कार्यरत संविदा कर्मचारियो ने जिला पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन कर मनरेगा आयुक्त के आदेश को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जारी निर्देशों के कारण संविदा लोक सेवकों में भविष्य को लेकर चिंता का विषय निर्मित हो गया है यह संविदा के शोषण की नई व्यवस्था को जन्म देगा। संविदा अनुबंध बढ़ाने के नाम पर संविदा कर्मियों को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जायेगा। जिससे जारी निर्देशों को सरकार वापस लेने का आदेश जारी करें।
गौरतलब हो कि मनरेगा आयुक्त ने निर्देश जारी किये है कि किसी संविदा सेवक की संविदा अवधि 31 मार्च 2020 की स्थिति में नहीं बढ़ती है तो बिना किसी सूचना के संबंधित संविदा सेवक की नियुक्ति स्वमेव ही समाप्त हो जायेगी। जिसके लिए उन्होंने जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओं को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।
Created On :   4 March 2020 2:48 PM IST