- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Corona wreaks havoc in government records, 7 deaths in 24 hours, funeral of 60 dead bodies from protocol
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का कहर सरकारी रिकॉर्ड में 24 घण्टों में 7 मौतें, प्रोटोकॉल सेे 60 शवों का अंतिम संस्कार

एक्टिव केस 6491 सावधानी ही है बचाव का सबसे अहम विकल्प , 799 नए पॉजिटिव,
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना की जैसी रफ्तार बीते कुछ दिनों से चल रही है, वैसी अब भी जारी है। अधिकृत रूप से सामने आने वाले मरीजों की संख्या को देखा जाए तो हालात अब भी बदतर बने हुये हैं। एक्सपर्ट की राय में इस खतरनाक वेव में एक ही उपाय है कि अतिरिक्त सावधानी बरतते हुये इससे निपटा जाए। घरों से बाहर निकलने के दौरान जो मापदण्ड तय किये गये हैं उनका सख्ती से पालन किये बगैर यह संक्रमण आसानी से नहीं थम सकता है। आने वाले समय में संक्रमण कम हो इसके लिए लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रति सजग बनाएँ। सोमवार को वैसे इस संक्रमण ने 799 नए लोगों को अपनी आगोश में लिया। 24 घण्टों के दौरान 7 मौतें अधिकृत रूप से दर्ज हुईं। शहर में अभी एक्टिव केस की संख्या 6491 है। अब तक इस वायरस ने दोनों लहरों में 33939 लोगों को संक्रमित किया है।
चिंताजनक - मृतकों में युवा भी शामिल
कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार करने वाले युवकों के अनुसार जो शव प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए अलग-अलग अस्पतालों से आ रहे हैं उनमें 21 साल के युवा से लेकर 75 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं। कोविड गाइडलाइन के तहत होने वाले संस्कारों में पिछली लहर में देखा गया था कि युवाओं की संख्या नहीं के बराबर थी, लेकिन इस बार युवा भी मौत के मुँह में समा रहे हैं। इसमें भी विशेष बात यह है कि अब मौत अस्पतालों के अलावा बड़ी संख्या में घरों में भी हो रही है।
टारगेट 10 का, लगे 5 हजार टीके
कोरोना से बचने के लिए जिस टीके की आवश्यकता है वह टीका अब भी अपने निर्धारित टारगेट से कहीं दूर है। सोमवार को जो वैक्सीनेशन के आँकड़े सामने आये उसके अनुसार 10 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा था, लेकिन केवल 5050 लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकी। अब तक दोनों तरह के डोज को मिलाकर 4 लाख 6 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकी है। एक्सपर्ट का मानना है कि एक मई से जो टारगेट अब बढऩे वाला है उसको पूरा करने से ही संक्रमण की दर कम हो सकती है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना अपडेट: जबलपुर में 807 नए कोरोना संक्रमित मिले, 8 मौतें
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑक्सीजन की और डिमांड बढ़ी, जबलपुर में शार्टेज, दूसरे जिलों का भी प्रेशर बढ़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में 820 नए कोरोना संक्रमित मिले, 7 मौतें
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर से गुजरेगी दक्षिण से बिहार जाने वाली ट्रेन
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना से 8 मौतें, 806 नए कोरोना संक्रमित मिल