- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- सहायक अधीक्षिका से तंग आकर छात्राओं...
सहायक अधीक्षिका से तंग आकर छात्राओं ने छोड़ा छात्रावास
डिजिटल डेस्क अनूपपुर । राज्य के अंतिम छोर में स्थित कोतमा जनपद की थानगांव ग्राम पंचायत में सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित बालिका छात्रावास में इन दिनों सहायक अधीक्षिका व छात्राओं के बीच शिकायतों का दौर चल रहा है। सहायक अधीक्षिका के विरूद्ध 50 सीटर क्षमता वाले छात्रावास की सभी छात्राएं ग्राम सभा से लेकर समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान से शिकायत कर चुकी हैं, किंतु किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं होने पर छात्राओं ने अधीक्षिका के नाम पत्र लिखकर छात्रावास से बगैर बताए ही अपने घरों को लौट गई। वहीं विभाग अब पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रहा है। वहीं दूसरी तरफ छात्रावास में 30 जनवरी से छात्राओं की अनुपस्थिति में ताला लटक रहा है। सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जारी की गई नोटिस के जवाब में सहायक अधीक्षिका ने इसे छात्रावास अधीक्षिका की साजिश का हिस्सा बतलाया।
यह है मामला
थानगांव में संचालित बालिका छात्रावास में अधीक्षिका के पद पर श्रीमती अहिल्या बांधवे व सहायक अधीक्षिका के पद पर श्रीमती ज्योति द्विवेदी पदस्थ हैं। बीते एक महीने से इस छात्रावास में छात्राओं व सहायक छात्रावास अधीक्षिका के बीच शिकवा शिकायतों का दौर चल रहा है। छात्राओं द्वारा सहायक छात्रावास अधीक्षिका के विरूद्ध मारपीट व दूसरे संगीन आरोप भी लगाए हैं, जिसमें जातिगत भेदभाव के आरोप भी शामिल हैं। शिकायतों पर कार्यवाही नहीं होने पर छात्राओं ने छात्रावास ही छोड़ दिया।
ग्राम सभा में पहुंचा मामला
26 जनवरी को आयोजित विशेष ग्राम सभा में भी छात्राओं ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी शिकायत की थी। जिसमें सहायक अधीक्षिका द्वारा कपड़े साफ कराने, कमरे की सफाई कराने के साथ ही जातिगत दुव्र्यवहार किए जाने का मामला ग्राम सभा में उठाया गया था। ग्राम सभा के दौरान ही छात्राओं ने पंचायत प्रतिनिधियों को अपने बयान भी दर्ज कराए थे। जिसके बाद ग्राम सभा द्वारा वरिष्ठ कार्यालय को सूचित करने के साथ ही कार्यवाही कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया था।
मारपीट के लगे आरोप
ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव व सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक से की गई शिकायत के बाद 28 जनवरी को समन्वयक हेमन्त खैरवार मामले की तस्दीक करने के लिए थानगांव बालिका छात्रावास पहुंचे। जहां छात्राओं ने सहायक अधीक्षिका के विरूद्ध जमकर शिकायतें करते हुए मारपीट किए जाने के आरोप भी लगाए। हेमन्त खैरवार द्वारा कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 8वीं तक की छात्राओं से उनकी शिकायतों के संबंध में खुलकर चर्चा की।
आपसी रंजिश का हवाला
वहीं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जारी की गई नोटिस के जवाब में सहायक अधीक्षिका द्वारा उल्लेखित किया गया है कि छात्रावास अधीक्षिका उनसे रंजिश रखती हैं, जिसकी वजह से ही छात्राओं द्वारा निराधार व झूठी शिकायतें की जा रही हैं। सहायक अधीक्षिका ने यह भी बतलाया कि उनके द्वारा छात्रावास की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने व अध्यापन व उपस्थिति को लेकर सख्ती बरती जाती है जिसकी वजह से यह सब शिकायतें की जा रही हैं।
इनका कहना है।
पूरे मामले के संबंध में आगामी सेामवार को सहायक अधीक्षिका को बुलाया गया है।
केव्हीएस चौधरी, सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर
Created On :   9 Feb 2018 1:56 PM IST