भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन मतगणना कार्य हेतु मतगणना सहायक नियुक्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन मतगणना कार्य हेतु मतगणना सहायक नियुक्त

डिजिटल डेस्क, दतिया। दतिया जिले की भाण्ड़ेर (अ.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन हेतु 3 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना 10 नवम्बर 2020 को शासकीय पॉलीटैक्निक महाविद्यालय दतिया में बनाए गए मतगणना केन्द्र पर की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता ने आदेश जारी कर मतगणना कार्य हेतु रिटर्निग ऑफीसर भाण्ड़ेर श्री अरविन्द सिंह माहौर की सहायता हेतु 20 मतगणना सहायकों को नियुक्त किया है। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में नियुक्त मतगणना सहायकों सहायक प्राध्यापक श्री आरएन वर्मा, सहायक प्राध्यापक श्री संजय श्रीवासतव, सहायक प्राध्यापक श्री केएस दादौरिया, सहायक प्राध्यापक डॉ. एसआर लाहोरिया, सहायक प्राध्यापक डॉ. अरविन्द यादव, सहायक प्राध्यापक श्री सुदीप कुमार साकेत, उपयंत्री श्री पीके मिश्रा, प्राचार्य श्री एके जारौलिया, प्राध्यापक श्री राहुल मिततल, व्याख्याता श्री मनोज द्धिवेदी, प्राचार्य श्री बीके उज्जैनिया, व्याख्याता श्री एसएस गुप्ता, वरिष्ठ अध्यापक श्री अशुतोष श्रीवास्तव, व्याख्याता श्री एसके झा, प्राचार्य श्री एचएस प्रजापति, प्राचार्य श्री केके गुप्ता, प्राचार्य री उन्मेश श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्यकर अधिकारी श्री विवेक गोड़, ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री एसके वर्मा, और प्राचार्य श्री बीके पटवा शामिल है। उक्त सभी अधिकारी मतणगना दिनांक को प्रातः 7 बजे मतगणना स्थल पहुंचेगे।

Created On :   9 Nov 2020 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story