कोविड-19: खुलने लगी शराब की दुकानें, एक बार में खरीद सकेंगे कितनी बोतल?

Covid 19 lockdown extension excise department restrictions on buying of liquor
कोविड-19: खुलने लगी शराब की दुकानें, एक बार में खरीद सकेंगे कितनी बोतल?
कोविड-19: खुलने लगी शराब की दुकानें, एक बार में खरीद सकेंगे कितनी बोतल?

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। देश में लॉकडाउन के बीच आज(सोमवार) करीब 50 दिन बाद  शराब की दुकानें खुली। इतने दिनों बाद खुली शराब की दुकानों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर दुकान खुलने से पहले लंबी-लंबी लाइन लग गई। इस बीच आबकारी विभाग ने अब शराब खरीदने की लिमिट तय कर दी है। 

एक व्यक्ति को एक बोतल
उत्तरप्रदेश के प्रमुख सचिव आबकारी विभाग संजय भूसरेड्डी ने बताया कि राज्य में शराब की बिक्री शुरू हो गई है। चार-पांच दिन लोग सीमित मात्रा में शराब खरीद सकेंगे। एक व्यक्ति सिर्फ एक बोतल, दो हाफ, तीन पव्वा, दो बीयर की बोतल और तीन बीयर की केन खरीद सकता है। 

पुलिस फोर्स तैनात
संजय भूसरेड्डी ने आगे कहा कि दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरे बनाए गए हैं। किसी तरह के हंगामे से बचने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को शराब बिक्री से बड़ा राजस्व मिलने की उम्मीद है। 

अबतक मरीजों की संख्या 2,645
यूपी में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। राज्य में अबतक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2645 पहुंच गया है। 

Created On :   4 May 2020 2:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story